उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
उत्तरकाशी 06 जनवरी 2026
आजीविका गतिविधियों के तहत आत्मनिर्भरता की दिशा में आय सृजन उद्देश्यों के साथ चिन्यालीसौड़ ब्लाक के श्रीकोट में दीप मशरूम फार्म मशरूम उत्पादन से जहां अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर रहे है, वहीं काश्तकारों के लिये प्रेरणास्रोत बने है l मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने फार्म का निरीक्षण किया l
रीप परियोजना से सहायतार्थ मशरुम केन्द्र के साथ आजीविका संवर्द्धन हेतु उद्यमों का विस्तार किये जाने हेतु परियोजना प्रबंधक रीप को मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल स्थानीय उत्पादनों के विपणन से स्थानीय काश्तकार अपनी आजीविका का विस्तार कर सकते है l राज्य एवं केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ इसका ऋण के जरीये लाभ उठा सकते है l
इस दौरान रीप परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय व फार्म की मैनेजर दीपिका मौजूद रही l
🛑🛑 उत्तरकाशी, 05 जनवरी 2026
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के आगामी कैंपों की सूचना*
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 6,7,8,9 व 10 जनवरी 2026 को विकासखंड *चिन्यालीसौड़* और *डुंडा* की निम्न न्याय पंचायतों में प्रातः 11 बजे से बहुद्देशीय शिविरों/जन सुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
⏺️विकासखण्ड चिन्यालीसौड़
➡️*न्याय पंचायत जिब्या, इंटर कॉलेज कोटधार : 06 जनवरी*
⏺️ विकासखण्ड डुंडा
➡️*न्याय पंचायत भेटियारा, इंटर कॉलेज धौंतरी : 07 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत रायमेर बढेथ, इंटर कॉलेज बढेथ : 08 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू, इंटर कॉलेज गेवला : 09 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत पिपली, इंटर कॉलेज थाती धनारी : 10 जनवरी*
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधि बहुउदेशीय शिविर/जनसुनवाई कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
🛑 *बनचौरा/उत्तरकाशी 05 जनवरी 2026*
*जन-जन तक पहुंच रही सरकार,ग्रामीणों को न्याय पंचायतों में मिल रहा योजनाओं का लाभ*
*वित्त सचिव डॉ. वी. षणमुगम एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं*
*न्याय पंचायत धारकोट के बनचौरा में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में उमड़े लोग,1400 से अधिक लोगों की रही उपस्थिति*
सोमवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत धारकोट के राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में वित्त सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. वी षणमुगम की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित महत्वपूर्ण अभियान *“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”* अपने लक्ष्य को साकार कर रही है। इस अभियान के तहत लोगों को उनके गृह क्षेत्र में ही सरकारी सेवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रत्येक न्याय पंचायत में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों में ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकार की योजनाओं से आच्छादित होने की सहूलियत मिल रही है।
*शिविर में क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 60 शिकायते दर्ज हुई जिनमें से 47 शिकायतों का मौके पर निस्तारण*
शिविर में क्षेत्रवासियों और व्यापार मंडल द्वारा बनचौरा में पार्किंग सुविधा विकसित करने की मांग उठाई जिस पर वित्त सचिव द्वारा जगह खोजने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बनचौरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रयाप्त स्टॉफ और प्रसव केंद्र न खुलने की शिकायत की जिस पर वित्त सचिव द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्टॉफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
बनचौरा में काथराबाग तोक में पेयजल व्यवस्था की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को परीक्षण कराकर सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान खदाडा सोहनलाल और क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के क्षेत्र में उपस्थित न होने की शिकायत व राशन कार्ड में अनियमितता की शिकायत की जिस पर सचिव द्वारा उपजिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़ादा निर्मला देवी द्वारा पंचायत भवन ऑर आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ व ग्राम प्रधान को भूमि खोजने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान जेष्ठवाडी वाडी सोदन सिंह ने घरों के ऊपर हाई टेंशन लाईन को शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया जिस पर सचिव द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिए।
न्याय पंचायत बनचौरा में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 47 जाति,स्थाई,आय, हिस्सा प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, 02 एफएसएसएआई, 18 सीएफए, 12 एमएसएमई से लोगों को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित 20 प्रमाण पत्र बनाए।
कृषि विभाग द्वारा 25 छोटे कृषि यंत्र,10 कृषि रसायन व किसान सम्मान निधि4के आवेदन कराए तथा उद्यान विभाग द्वारा 08 उद्यान कार्ड वितरित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अग्रणी बैंक उत्तरकाशी द्वारा 85 लोगो को बीमा और ऋण संबधी जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 लोगो की समस्या का निस्तारण व पेंशन आवेदन संपूर्ण किए, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 02 महालक्ष्मी किट योजना व 10 लोगो को नंदा गौरा योजना की जानकारी दी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 28 केवाईसी, सहकारिता विभाग द्वारा 19 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 102 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई।विद्युत विभाग द्वारा 02 नए संयोजन के आवेदन प्राप्त किए एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 28 लोगो को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई। उद्योग, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, श्रम विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
सचिव डॉ. वी षणमुगम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे और प्रशासन स्वयं लोगों के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने गृह क्षेत्र में ही आवश्यक प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं, वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी बिना किसी भागदौड़ के उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। इससे न केवल उनके समय और धन की बचत हो रही है।
शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़,राम सुंदर नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत, जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, सरिता देवी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, समन्वयक शीशपाल रमोला, सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान किरण देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य करिश्मा देवी सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी विरेन्द्र पंवार, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटुडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
🛑*बनचौरा, चिन्यालीसौड़ 05 जनवरी 2026*
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत आज चिन्यालीसौड़ विकासखंड की न्याय पंचायत धारकोट के बनचौरा में किया जा रहा है भव्य शिविर का आयोजन*
*सेवा, सुशासन और समर्पण, हर जन तक सरकार, हर द्वार तक अधिकार*
*वित्त सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ. वी. षणमुगम एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में संचालित किया जा रहा है शिविर*
*बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना है जारी, विभिन्न विभागों के लगे हैं स्टॉल, उपलब्ध कराई जा रही है सरकारी सेवाएं और जानकारियां*
*राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पहल, योजनाओं का लाभ पहुंच रहा जन–जन के द्वार*
🛑🛑 उत्तरकाशी, 04 जनवरी 2026
*जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार,* 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 05 जनवरी 2026 को विकासखंड चिन्यालीसौड़ की *न्याय पंचायत धारकोट* के राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में प्रातः 11 बजे से बहुद्देशीय शिविर/जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा।
*प्राप्त कार्यक्रमानुसार डॉ. वी. षणमुगम वित्त सचिव उत्तराखण्ड शासन न्याय पंचायत धारकोट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर/जन सुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।*
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधि बहुउदेशीय शिविर/जनसुनवाई कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
🛑 उत्तरकाशी, 04 जनवरी 2026
*सटटा गांव के अग्निकांड प्रभावितों की सहायता के लिए प्रशासन तत्पर, जिलाधिकारी के निर्देश पर बांटी गई राहत सामग्री*
मोरी तहसील के अंतर्गत गाँव सटटा में दिनांक 29 दिसंबर को हुई अग्निकांड की घटना का संज्ञान लेकर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को जरूरी राहत सामग्री वितरित की गई। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन किया और 07 प्रभावित परिवारों को रोजमर्रा की जरूरी सामग्री, सिलेंडर, गैस चूल्हा कीट , सोलर लाइट, ग़मबूट, ट्रैक सूट, कंबल और बर्तन प्रदान किए।
इस दौरान प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है और किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उत्तरकाशी 03 जनवरी 2026
🛑 *विकास भवन स्थित बाल विकास विभाग से महज 500 मी० दूर डांग गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में लटके मिले ताले*
🛑 *शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने डांग गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण l*
आज विकास भवन निकट डांग गांव में मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर मौजूद धूप में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री से केन्द्र का ताला खुलवाया l निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में स्टोक रजिस्ट्रर व उपस्थित रजिस्ट्रर में किसी भी बच्चे की उपस्थिति दर्ज नहीं पायी l वहीं पिछले दो माह से कुकड फूड तैयार नहीं पाया गया l प्रथम दृष्टया क्षेत्र की सुपरवाइजर रीना भण्डारी की आंगनबाड़ी केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर घोर लापरवाही देखने को मिली l
इस दौरान उन्होंने जिला बाल विकास अधिकारी यशोदा बिष्ट को सख्ती से निर्देशित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में स्थापित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये l उन्होंने अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये l
🛑🛑 चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, 03 जनवरी 2026
*ग्रामीणों के द्वार पर सरकारः न्याय पंचायत चमियारी में 850 से अधिक लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग*
*ग्रामीणों द्वारा सड़क मार्ग, स्वास्थ्य, पेयजल से संबंधित शिकायतों को शिविर में रखा*
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को चिन्यालीसौड़ विकासखंड की न्याय पंचायत चमियारी में उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया और विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष 33 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आम जनता को सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत प्रमुख शिकायतों में लोनिवि से पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित जसपुर मोटर मार्ग के निर्माण की शिकायत प्रस्तुत की जिसमें निर्माण कार्य का सही ढंग से न होने की शिकायत की गई। 06 किमी लंबे चमियारी–उल्लण मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में देरी की शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा रखी। ग्राम रोतक के उपकेंद्र फार्मासिस्ट की नियुक्ति के संबंध में शिकायत दर्ज हुई।
बहुउदेशीय शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 40 व आयुष विभाग द्वारा 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की। पशुपालन विभाग द्वारा 52 लोगो को पशु चिकित्सा दवाई वितरित की व 85 लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। राजस्व विभाग ने आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जारी किए। कृषि विभाग द्वारा 70 व्यक्तियों को विभागीय जानकारी प्रदान के कृषि रसायन वितरित किए और उद्यान विभाग द्वारा 30 लाभार्थियों को 03 किग्रा सब्जी बीज व रसायन वितरित किए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन से संबंधित 6 मामलों का निस्तारण किया। जिला पूर्ति विभाग ने 08 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग ने 15 व ग्राम्य विकास ने 12 लोगो को विभागीय जानकारी उपलब्ध कराई। उर्जा विभाग द्वारा घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के संबंध में जानकारी दी। डेयरी विभाग द्वारा NCDC योजना, बछिया पालन योजना, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की जानकारी उपलब्ध कराई।
शिविर में दर्जा राज्यमंत्री गीता राम गौड़, राम सुंदर नौटियाल,उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द रमोला, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान, समन्वयक शीशपाल रमोला, सुभाष नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान चमियारी जमुना देवी सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी बबीता बिष्ट सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने 3 वारण्टियों को किया गिरफ्तार*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में वांछित, फरार एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम* द्वारा मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से जारी *वाद संख्या 598/2024 धारा 8/21 NDPS Act, वाद संख्या 380/24 धारा 138 NI Act तथा वाद संख्या 207/2024 में वांछित चल रहे तीन वारण्टियों को आज 6 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 जगत सिंह
2- हे0कानि0 शिव कुमार
3- कानि0 सुनील जयाडा
4- कानि0 दीपक चौहान
5- कानि0 नीरज रावत
*मीड़िया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*अवैध नशा तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*507.9 ग्राम चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार, थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज*
*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। *कल कोतवाली मनेरी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद आज पुरोला क्षेत्र से एक और चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 507.9 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है।*
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री दीपक सिंह रावत* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस टीम* द्वारा कल 5 जनवरी 2026 की देर सायं को जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान *नौगांव-पुरोला रोड़ से गोविन्द राणा नाम के एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 507.9 ग्राम चरस बरामद की गयी।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* गोविन्द राणा निवासी फिताड़ी मोरी, उत्तरकाशी।
*बरामद माल-* 507.9 ग्राम चरस ( कीमत करीब 1.05 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विक्रम सिंह तोमर
2- हे0कानि0 अब्बल सिंह
3- कानि0 ममलेश
4- कानि0 मनोज
5- कानि0 विपिन शर्मा
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*1 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, कोतवाली मनेरी पर मामला पंजीकृत*
*एस0पी0 उत्तरकाशी ने टीम को दिया 5000 रु0 का पुरस्कार*
*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त अभियान के तहत सभी कोतवाली/थाना प्रभारी सहित SOG /ANTF की टीमों को लगातार प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा गत रविवार की रात्रि को अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये एक युवक को 1 किलो से अधिक मात्रा की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप सिंह तोमर* के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा कल 4.01.2026 को एक सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान *गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सालंग गांव की ओर जाने वाले नवनिर्मित पुल के पास से उपेन्द्र राणा नाम के युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गयी है।* अभियुक्त चरस को गांव के ऊपर जंगलों से स्वयं इकट्ठा कर मुनाफे के लिये बेचने की फिराक में था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* उपेन्द्र राणा निवासी ग्राम सालंग, भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र- 30 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 किलो 30 ग्राम चरस (कीमत करीब 2.10 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 निखिल देव चौधरी- चौकी प्रभारी भटवाडी
2- कानि0 संदीप भट्ट
3- कानि0 काशीष भट्ट

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 5000 रु0 का नकद पारितोषिक देने की घोषणा की गयी है।*
*एस0पी0 उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में फल-फूलने नहीं दिया जायेगा। समाज में नशे का जहर घोलकर युवा पीढी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है, एक माह के अन्दर नशा तस्करों पर यह चौथी कार्रवाई है इससे पूर्व माह दिसम्बर में 2 अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर 16.53 ग्राम स्मैक व 1 अभियुक्त को चरस के साथ गिरफ्तार कर 602 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है साथ ही अवैध अंग्रेजी शराब व कच्ची शराब के विरुद्ध भी कार्रवाईयां की गयी हैं।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*धरासू पुलिस ने ग्राम वासियों तथा NSS स्वयं सेवकों को नशा, साइबर, यातायात नियम के प्रति किया जागरूक*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी* के दिशा–निर्देशन में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 4 जनवरी 2026 को *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री मनोज असवाल* के नेतृत्व में *धरासू पुलिस टीम द्वारा ग्राम दिचली में ग्राम वासियों एवं राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा व बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में NSS शिविर में उपस्थित स्वयं सेवकों को नशा साइबर अपराध, यातायात, महिला अपराध/अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।*
पुलिस द्वारा सभी को समाज मे फैल रहे नशे के दुष्प्रचलन पर विस्तारपूर्वक जानकारी देकर सचेत करते हुये बताया गया कि नशा एक ऐसा जहर है जो हमें आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रुप से आघात करता है, नशा धीरे-धीरे हमारे शरीर को खोखला कर देता है, जिससे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां लग जाती हैं तथा हमारी सोचने, समझने की शक्ति क्षीण होने लगती है। युवा हमारे समाज तथा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, अपने भविष्य को संवारे, नशे से अपने आप को दूर रखें और अपने कैरियर पर फोकस करें।
वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए सभी को इस ओर जागरूक रहने की हिदायत दी गई, किसी भी अनजान के साथ अपना OTP, पासवर्ड अथवा व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अनजान लिंक, मेल पर क्लिक न करने की हिदायत दी गई।साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त सभी को यातायात, महिला अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी सजग किया गया।
वर्तमान परिदृष्य में बढ रहे।
पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गई।
*मीडिया सेल,पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी*
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की राजधानी दिल्ली इंडिया गेट कर्तव्य पथ पर चल रही तैयारी की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर=8126216516*
*उपमुख्यमंत्री श्री.अजित पवार यांचे कार्यक्रम*
(*मंगळवार दि.६ जानेवारी २०२६*)
*सायं.६.०० वाजता*:
पिंपरी चिंचवड मनपा प्रभाग क्र.२१, निवडणूक प्रचार सभा, छत्रपती शिवाजी महाराज चौक, पिंपरी गाव, पुणे.
*रात्री ८.०० वाजता*:
पिंपरी चिंचवड मनपा प्रभाग क्र.१६ १७ व १८ निवडणूक प्रचार सभा, शुभम गार्डन, वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे
*रात्री ९.०० वाजता*:
पिंपरी चिंचवड मनपा प्रभाग क्र.२२ व २७ निवडणूक प्रचार सभा, तापकीर मळा चौक, तापकीर नगर, काळेवाडी, पुणे











































No comments:
Post a Comment