उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑🛑 उत्तरकाशी, 09 जनवरी 2026
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के आगामी कैंपों की सूचना*
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10,12,13,15 व 16 जनवरी 2026 को विकासखंड *डुंडा* और *भटवाड़ी* की निम्न न्याय पंचायतों में प्रातः 11 बजे से बहुद्देशीय शिविरों/जन सुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
⏺️ विकासखण्ड डुंडा
➡️*न्याय पंचायत पिपली, इंटर कॉलेज थाती धनारी : 10 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत नाकुरी, इंटर कॉलेज गढ़ बरसाली : 12 जनवरी*
⏺️ विकासखण्ड भटवाड़ी
➡️*न्याय पंचायत मुस्टिकसौड, इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड : 13 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत जोशियाडा,इंटर कॉलेज जोशियाडा :15 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत गंगोरी, इंटर कॉलेज गंगोरी : 16 जनवरी*
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधि बहुउदेशीय शिविर/जनसुनवाई कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
🛑🛑 उत्तरकाशी 09 जनवरी 2026
*विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव 2026 के माध्यम से शीतकालीन पर्यटन को नई ऊंचाई देने की तैयारी*
*आगामी 14 जनवरी को उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव का किया जाएगा आयोजन*
पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 14 जनवरी को एक भव्य 'विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जा रहा है,कॉनक्लेव के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा बैठक ली। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से सरकार पर्यटन को केवल एक सीजन तक सीमित न रखकर वर्षभर पर्यटन के मॉडल पर काम करने के प्रयास कर रही है।
कॉनक्लेव में एसोसिएशन आफ डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया के सहयोग से देशभर के विभिन्न राज्यों से 50 टूर ऑपरेटर्स तथा उत्तराखंड के 50 लोकल टूर ऑपरेटर्स द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय होटल संगठन उत्तरकाशी और बड़कोट तथा ट्रैकिंग संगठन उत्तरकाशी और सांकरी के पंजीकृत प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभा किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मानकों के अनुसार बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए ताकि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। इसके साथ ही, स्थानीय समुदायों को इस उद्योग से जोड़ने के लिए 'होमस्टे' नीति और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा। इस कॉन्क्लेव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है, जिसके तहत स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग और विंटर ट्रेकिंग के लिए नए ट्रैक और प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार,निम रजिस्ट्रार विशाल रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
🛑🛑 उत्तरकाशी, 09 जनवरी 2026
*न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू में आयोजित शिविर में भारी उत्साह के साथ उमड़े लोग, 1800 से अधिक लोगों की रही उपस्थिति*
*राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पहल, योजनाओं का लाभ पहुंच रहा जन–जन के द्वार*
*सेवा, सुशासन और समर्पण, हर जन तक सरकार, हर द्वार तक अधिकार*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू के इंटर कॉलेज गेवला में दर्जा राज्यमंत्री गीता राम गौड़ की उपस्थिति व उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा की अध्यक्षता जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू में आयोजित शिविर में कुल 117 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 68 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
शिविर में जल जीवन मिशन से संबंधित पनोथ में पेयजल की समस्या व अलाइनमेंट की शिकायत दर्ज हुई जिस पर पेयजल निगम को प्राथमिकता के तौर पर एक सप्ताह में पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। ब्रह्मखाल में सड़क मार्ग पर स्ट्रीट लाईट की समस्याओं पर विद्युत विभाग और जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मार्ग की एक समस्या जो पीएमजीएसवाई के अंतर्गत एक पैच डांग से मसोल पर मार्ग की एक शिकायत दर्ज हुई जिस पर मार्ग बहाली के लिए तत्काल कार्यवाही करने हेतु लोनिवि से एक जेसीबी मार्ग पर कार्य करने हेतु निर्देश दिए।
न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 40, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 33, पंचायतीराज विभाग द्वारा 56 , उद्यान विभाग द्वारा 20 लोगो को लाभान्वित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 वृद्धा पेंशन,02 विधवा पेंशन,04 दिव्यांग पेंशन संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया। महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 03 महालक्ष्मी किट वितरित करते हुए 13 लोगों को विभागीय जानकारी प्रदान की।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 25, सहकारिता विभाग द्वारा 05 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 116 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 13 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।मत्स्य, डेयरी,पशुपालन विभाग द्वारा 26 लोगो को विभागीय जानकारी देकर लाभान्वित किया। बैंकिंग सेक्टर द्वारा 48 लोगो को ऋण, बीमा, सेविंग आदि जानकारी देकर लाभान्वित किया।
मंच का संचालन पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटुडा व गणेश भंडारी द्वारा किया गया।
शिविर में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, मंडल अध्यक्ष आलेंद्र भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनवीर भंडारी, प्रधान संगठन अध्यक्ष कृपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य बुद्धि सिंह राणा,मदन बिजल्वाण, ग्राम प्रधान गेवला गिरिराज रावत सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी दिवाकर डंगवाल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*SP उत्तरकाशी द्वारा माघ मेला-2026 को सुरक्षित, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों की ली गयी मीटिंग*
*सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा मेलास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी रुप-रेखा की गयी तैयार*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मेला को सुरक्षित, शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पादन करवाने हेतु आज 9 जनवरी 2026 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में मेले से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियो की मीटिंग ली गयी।
मीटिंग मे उनके द्वारा माघ मेला-2026 में सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स आवंटन, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी को मेलास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर रुप-रेखा तैयार करने के निर्देश दिये गये साथ ही उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया।
*एस0पी0 उत्तरकाशी* के आदेशों के क्रम में माघ मेले के सुरक्षित, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने हेतु *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा आज मेला स्थल रामलीला मैदान उत्तरकाशी का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी मार्ग आपातकालीन व्यवस्थाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरुप पुख्ता करने रुप रेखा तैया की गयी।
सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा मेलार्थियों की सुरक्षा, खोया-पाया केन्द्र एवं फायर सेफ्टी से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने तथा मेले में दुकान/व्यवसायी/फड़-फेरी/रेडी-ठेली लगाने वालों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करने के सम्बन्ध में जरुरी दिशा- निर्देश दिये गये।
*इस दौरान निरीक्षक अभिसूचना श्री दीपक रावत, मेला प्रभारी उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट सहित मेले से संबंधित अन्य लोग मौजूद रहे।*
*NDPS Act से सम्बन्धित एक वारण्टी अभियुक्त को मनेरी पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार*
*श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों एवं NDPS Act के मामलों में वांछित, फारर एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में *कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से जारी वारण्ट वाद संख्या 42/2022 धारा 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त जगदीश सैनी निवासी कनखल हरिद्वार को कल 8 जनवरी 2026 को लक्सर रोड़ हरिद्वार से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*
अभियुक्त NDPS Act के मामले में मा0 न्यायालय उत्तरकाशी में विचाराधीन चल रहा है, जो लम्बे समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था, जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्त का NBW जारी किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 निखिल देव चौधरी-चौकी प्रभारी भटवाड़ी
2- कानि0 सन्दीप भट्ट
*मनेरी पुलिस ने ग्राम वासियों को नशा, साइबर अपराध, महिला अपराध आदि के प्रति किया जागरुक*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी* के निर्देशन में आमजन को साइबर अपराध, नशा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 8 जनवरी 2026 को *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप सिंह तोमर* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा ग्राम द्वारी में आयोजित खुली बैठक में प्रतिभाग करते हुये ग्रामवासिंयो को नशे के दुष्प्रभाव, वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराध, महिला अपराध/अधिकार आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।*
ग्रामवासियों को बढते साइबर अपराध के प्रति सचेत करते हुये अनजान लिंक, मैसेज या फोन कॉल पर प्रतिउत्तर न देने, किसी के साथ OTP साझा न करने, लालच भरे ऑफर से सावधान रहने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साइबर अपराध की घटना होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान पुलिस द्वारा किसी भी संदिग्ध/आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने, मजदूर, घरेलू सहायक अथवा किरायेदारों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाने की अपील की गयी। पुलिस सहायता हेतु डायल 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516**"जनहुंकार" एपिसोड में बढ़ते डिजिटल घोटाला के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त और DIRECTS CBI TO INVESTIGATE की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी देखिए GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पार्क में सूखे पेड़ के आशियाना व वर्तमान युग में इंसानियत की फितरत विश्लेषण पर खास कवरेज देखिए विस्तृत में GANGA 24 EXPRESS DIGITALपर WEB NEWS CHANNEL पर=8126216516*
https://youtu.be/YdJiy3c7f9Q?si=XfUW17NnngJCLuID
*राष्ट्रीयध्वज तिरंगा के श्वेत वर्ण पर बने गहरे नीले रंग के अशोक चक्र के महत्व पर प्रकाश महेश बहुगुणा (संविधान वक्ता) के साथ= 8126216516*
*राजधानी दिल्ली में मौसम के मिजाज और मनमोहक दृश्य की खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर=8126216516*
राजधानी दिल्ली में ऑफिस कार्यालय में मध्यांतर भोजन दौरान भगवान की सत्संग भक्ति भाव पर खास कवरेज




























No comments:
Post a Comment