"देश विदेश की प्रमुख खबरों लिए देखिए GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
दिल्ली तुर्कमान गेट में अवैध निर्माण पर कार्यवाही और ध्वस्त हुई इमारत से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट
https://youtube.com/shorts/CvuMd7lEgiA?si=Lw40I8d7Nk-FzWa2
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516**उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*पुरोला पुलिस ने 1 वारण्टी को किया गिरफ्तार*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में वांछित, फरार एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *थाना पुरोला पुलिस टीम* द्वारा मा0 न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला से जारी वारण्ट वाद संख्या 106/2024 धारा 138 NI Act से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विक्रम सिंह तोमर
2- हे0कानि0 राजेन्द्र कुमार
*ड्रीम इलेवन के नाम पर ठगी हुये 2.90 लाख की धनराशि को उत्तरकाशी पुलिस ने पीडित को करवाया वापस*
माह सितम्बर 2025 में बडेथी उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि माह मई 2025 में कुछ अज्ञात मोबाइल नम्बरों द्वारा उनकी पत्नी को कॉल कर *ड्रीम इलेवन मे एक करोड़ रुपने जीतने का झांसा देकर उनसे 2 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की गयी।* तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा तुरन्त अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा सभी प्रभारी/विवचकों को धोखाधड़ी से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये उनमें त्वरित प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मामले में विवेचक *व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट* द्वारा साइबर सैल उत्तरकाशी के सहयोग/ तकनीकी सहायता लेते हुये *ठगी हुये 2 लाख 90 हजार रु0 की शत्-प्रतिशत धनराशि पीडित को वापस करवायी गयी है।*
*उत्तरकाशी पुलिस की सभी आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लॉटरी/इनाम/गेम जीतने आदि लालच भरे ऑफरों के झांसे में न आएं। यह साइबर ठगों की एक की धोखाधड़ी की एक चाल होती है, किसी भी लालचभरे ऑपर/कॉल पर प्रतिउत्तर न दें। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।*
श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को थानाक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों/एकल नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेने के निर्देश दिये हुये हैं। जिसके क्रम में उत्तरकाशी पुलिस टीम समय-समय पर थानाक्षेत्र के वरिष्ठ/एकल नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलता एवं उन्हेंं साइबर अपराधों के प्रति जागरुक कर रही है।
आज थानाध्यक्ष पुरोला श्री दीपक सिंह रावत द्वारा थानाक्षेत्र के पोरा गांव में निवासरत एकल नागरिक श्री छबिलाल जी से मुलाकात कर उनकी कुशलता जानी गयी। थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये उन्हें एक कम्बल, राशन एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री सहायता स्वरुप प्रदान की गयी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु बीट कर्मचारी अथवा ग्राम प्रहरी के माध्यम अवगत कराने हेतु अवगत कराया गया।
#UKPoliceHaiSaath Uttarakhand Police
#uttarkashipoliceuttarakhand
https://www.instagram.com/p/DTKzDm1kzQj/?igsh=MXRkdjRpaGp4aGZ4ag==
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑🛑 धौंतरी, उत्तरकाशी 07 जनवरी 2026
*जिलाधिकारी ने शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण और एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश*
*न्याय पंचायत भेटियारा में आयोजित शिविर में भारी उत्साह के साथ उमड़े लोग, 640 से अधिक लोगों की रही उपस्थिति*
*विधायक सुरेश चौहान, दर्जा राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सुनी जनसमस्या*
*शिविर में जी राम जी योजना का पोस्टर लॉन्च किया गया, खंड विकास अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत भेटियारा में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत भेटियारा के इंटर कॉलेज धौंतरी में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत भेटियारा में आयोजित शिविर में कुल 27 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से विधायक सुरेश चौहान व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में 15 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
सीरी गांव के ग्रामीणों द्वारा सिंचाई की समस्या विधायक के सम्मुख रखी जिस पर विधायक सुरेश चौहान द्वारा लघु सिंचाई को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। धौंतरी में पेयजल की समस्या पर विधायक द्वारा पेयजल निगम के अधिकारयों को एक सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व प्रधान राजू दास व ग्रामीणों द्वारा धौंतरी में पुलिस चौकी के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया जिसके लिए विधायक सुरेश चौहान द्वारा पुलिस चौकी को यथावत रखने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। राजू दास द्वारा अन्य शिकायत वन विभाग के कर्मचारियों का क्षेत्र में नहीं मिलने की दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को शुक्रवार और शनिवार को क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए।
क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर विधायक द्वारा अवगत कराया कि इस पर कार्यवाही चल रही है समस्या का शीघ्र निराकरण हो जाएगा। ग्रामीण प्यारेलाल द्वारा गुलदार के हमले से गाय के मारे जाने और कोई मुआवजा न मिलने की शिकायत की विधायक द्वारा एक सप्ताह में वन विभाग को मुआवजा देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा उड़री,चौड़ियाट और सीरी के जर्जर विद्युत पोल की समस्या पर विधायक द्वारा संबंधित विभाग को एक सफ्ताह में बदलने के निर्देश दिए।
न्याय पंचायत भेटियारा में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 07 प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 21, पंचायतीराज विभाग द्वारा 30 , उद्यान विभाग द्वारा 12, समाज कल्याण विभाग द्वारा 19, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 30, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 10, सहकारिता विभाग द्वारा 17 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 37 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 30 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।मत्स्य विभाग द्वारा 27, डेयरी विभाग द्वारा 21, पशुपालन विभाग द्वारा 15 लोगो को विभागीय जानकारी देकर लाभान्वित किया।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा कहा कि “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के माध्यम से आज सरकार सीधे आपके द्वार तक पहुँच रही है। जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तहसील या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
शिविर में जिलाध्यक्ष भाजपा नागेन्द्र चौहान, दर्जा राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, ज्येष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि अब्बल सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष सते सिंह राणा,समन्वयक अरविंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष राजीव नौटियाल, मंडल महामंत्री बलबीर चौहान, यशवीर पयाल, ग्राम प्रधान कुसुम बहुगुणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य भेटियारा मीना नौटियाल, एपीडी रमेश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी पीयूष आर्य सहित, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटुडा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
🛑 *कोटधार,चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी 06 जनवरी 2026*
*न्याय पंचायत जिब्या में आयोजित शिविर में भारी उत्साह के साथ उमड़े लोग, 1500 से अधिक लोगों की रही उपस्थिति*
*न्याय पंचायत जिब्या में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़,राम सुंदर नौटियाल, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, सीडीओ जय भारत सिंह ने सुनी जनता की समस्या*
*जिलाधिकारी ने आग से झुलसे बच्चे का दिव्यांग प्रमाण पत्र और पेंशन स्वीकृति पर दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश*
*शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर परखी व्यवस्था*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत जिब्या में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत जिब्या के इंटर कॉलेज कोटधार में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत जिब्या में आयोजित शिविर में कुल 107 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में 82 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शिविर में कोटधार के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की मांग को रखा और बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से शाखा खोलने की मांग की जा रही है। सहकारी विभाग द्वारा अवगत कराया की क्षेत्र में शाखा खोलने की घोषणा पूर्व में हो रखी है जिस पर आरबीआई से स्वीकृति मिलते ही अग्रिम कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
शिविर में एक फरियादी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उसका बच्चा बचपन में आग से जलने के कारण एक कान और हाथ बुरी तरह जला हुआ हैं जिस पर जिलाधिकारी से दिव्यांग पेंशन की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल चिकित्सा अधिकारी को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खुशाल सिंह राणा ग्राम मथाली द्वारा लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण से कृषि भूमि कटान होने की शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
न्याय पंचायत जिब्या में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कुल 21 जाति, स्थाई, हिस्सा संबंधित प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रू. 30 लाख के 4 चेक वितरित कर 05 बीपीएल आईडी,नरेगा,04 SECC प्रमाण पत्र, सहित कुल 105 लोगो को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 10 राशन कार्ड,04 परिवार संशोधन,02 जन्म पंजीकरण,01 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए। कृषि विभाग द्वारा 70 छोटे कृषि यंत्र तथा उद्यान विभाग द्वारा लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अग्रणी बैंक उत्तरकाशी द्वारा 25 लोगो को बीमा और ऋण संबधी जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 लोगो के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 9, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 09 केवाइसी, सहकारिता विभाग द्वारा 07 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 210 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 100 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 20 नए संयोजन के आवेदन सहित विभागीय जानकारी एवं मत्स्य विभाग द्वारा 85 , डेयरी विभाग द्वारा 13, पशुपालन विभाग द्वारा 45 लोगो को विभागीय जानकारी देकर लाभान्वित किया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि जन–जन की सरकार,जन–जन के द्वार अभियान से सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है। शिविरों में लोगों के सभी जरूरी आवश्यक प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।
शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़,राम सुंदर नौटियाल, अखिल भारतीय चिकित्सा परिषद से जीएन नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, समन्वयक, सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान जिब्या प्रियंका पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र लाल सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, पीडी अजय सिंह,खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी महावीर राणा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी 06 जनवरी 2026
आजीविका गतिविधियों के तहत आत्मनिर्भरता की दिशा में आय सृजन उद्देश्यों के साथ चिन्यालीसौड़ ब्लाक के श्रीकोट में दीप मशरूम फार्म मशरूम उत्पादन से जहां अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर रहे है, वहीं काश्तकारों के लिये प्रेरणास्रोत बने है l मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने फार्म का निरीक्षण किया l
रीप परियोजना से सहायतार्थ मशरुम केन्द्र के साथ आजीविका संवर्द्धन हेतु उद्यमों का विस्तार किये जाने हेतु परियोजना प्रबंधक रीप को मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल स्थानीय उत्पादनों के विपणन से स्थानीय काश्तकार अपनी आजीविका का विस्तार कर सकते है l राज्य एवं केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ इसका ऋण के जरीये लाभ उठा सकते है l
इस दौरान रीप परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय व फार्म की मैनेजर दीपिका मौजूद रही l
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*NDTV प्रसिद्ध एंकर सोहेल के साथ दिल्ली में ग्राउंड रिपोर्टिंग दौरान मुलाकात साथ ही कड़की की ठंड में चाय की चुस्की एवं TV ANCHORING को लेकर खास बातचीत*









































No comments:
Post a Comment