उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*
*ऑपरेशन लगाम: ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड व यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही जारी*
“ऑपरेशन लगाम” के अन्तर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में शराब पीकर वाहन चलाना, रैश ड्राइविंग, यातायात नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंगबाजी करने वालों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
आज 26.06.2025 को में यातायात पुलिस व ARTO की टीम द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थान सिंगोटी के पास संयुक्त वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस व ARTO की टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, वाहन पर काली फिल्म लगाने वालों की सघन चैकिंग की गयी तथा संदिग्ध वाहन चालकों का एल्कोमीटर से परीक्षण किया गया।
वहीं कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा मनेरी क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये वाहन फिटनेस तथा ड्रंक एंड ड्राइव वालों की सघन चेकिंग की गयी। वाहन चालकों व जनता को "अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस" के अवसर पर हीना पार्किंग नशा निरोधी शपथ दिलाई गयी।
*विश्व नशा निरोधी दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने लिया नशा उन्मूलन का संकल्प*
*वाहन चालकों व जनता को नशे के दुप्रभावों के प्रति किया जागरुक*
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 26 जून 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थाना/चौकी/शाखा/स्टेशन पर उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा *नशा उन्मूलन की शपथ ली गयी,* सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधीकारी/कर्मगणों को जिन्दगी को हां, नशे को न की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों तथा आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुये *Say No To Drugs, Yes To Life* की प्रतिज्ञा दिलाते हुये नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा अपने आस-पास के समाज को नशे के कुप्रभावों के प्रति जागरुक करने व नशे के अवैध करोबारियों की तुरन्त पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गयी।
*चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑 उत्तरकाशी, 26 जून 2025
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में सीएम हेल्पलाइन के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं का निस्तारण समय किये जाने से संबंधित जानकारी ली गयी ।
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने जिले से संबंधित सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतो की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और उनके निस्तारण की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जिले में जन शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन को प्राथमिकता दें और यह सुनिश्चित करें कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और संतोषजनक तरीके से हो।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन की निगरानी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने विशेष रूप से लंबे समय से लंबित शिकायतों जिनका निस्तारण संतोषजनक नहीं हो पाया है पर ध्यान देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ता से सीधा संपर्क स्थापित कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करें और यदि आवश्यक हो, तो शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण भी करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, एडीएम मुक्त मिश्र,डीएफओ डी.पी बलूनी, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पी.डी अजय सिंह, अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी।उत्तरकाशी, 27 जून 2025 (सूचना विभाग)
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भटवाड़ी ब्लाक में नामांकन,मतगणना कक्षों एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण।*
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर है। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) प्रशांत आर्य ने विकासखंड भटवाड़ी में पंचायत चुनाव हेतु बनाए गए नामांकन कक्ष,मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम से मतपेटियों को मतगणना स्थल तक लाने एवं वापस ले जाने की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने बैरिकेडिंग कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं पेयजल,शौचालय,विद्युत एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाएं गए रैम्प आदि व्यवस्था को समय रहते चैक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है तथा समय से पूर्व त्रुटिरहित एवं सुव्यवस्थित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराई जा सके।
उसके उपरांत जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय भटवाड़ी का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने विकासखंड में निर्माणधीन सुरक्षात्मक कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ डॉ.अमित ममगाईं,तहसीलदार।सुरेश सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
✒️ *ओडिशा आना जरूरी था, इसलिए ट्रंप को मना किया; पीएम मोदी ने बताया अमेरिका न जाने का कारण*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहे। अपने दौरे के शुरुआत में उन्होंने राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो किया। वहीं पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें पेयजल, सिंचाई, कृषि अवसंरचना, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्गों के खंड और एक नई रेलवे लाइन शामिल हैं। राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क के साथ बौध के एकीकरण के ऐतिहासिक क्षण पर पीएम मोदी ने पहली बार जिले में रेल संपर्क बढ़ाने वाली नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाई।
🧑🏻⚕️ *R. G. GROUP OF EDUCATION*
🏥 *R. G. Hospital & Medical Research*
*Institute*
✒️ *Registration Open* ✒️
👉Courses offered:-
👨🏻⚕ *B.PHARM* .(Allopathy) (college code 1008)
👩🏻⚕ *B.PHARM* .(Lateral Entry)
👨🏻⚕ *D.PHARM* .(Allopathy)(college code 1219)
🔴 *B.Sc NURSING* (college code 2040351)
🔴 *GNM* (Allopathy)(college code 1509)
🔴 *D.PHARM* (Ayurvedic)
🔴 *Nursing* (Ayurvedic)
👉 Hostel Facility
👉 Free WiFi & Transportation Facility
👉Hospital facility for training
👉 100 percent placement
assurance in MNC Companies
📩 rgpharmacycollege@gmail.com
👉 *Aligarh Agra Highway*
*Mangalayatn Mandir Hanuman*
*Chowki Distt Hathras*
☎️ *9258101395, 9258101396,*
*9258101397*
✒️ *दो दिन में तीन राज्यों के दौरे पर पीएम, परियोजनाओं की सौगात के साथ योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के लिए तीन राज्यों बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज बिहार और ओडिशा में जहां कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे तो आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
✒️ *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम में, प्रभारी मंत्री होंगे मुख्य अतिथि*
21 जून 2025 को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी होंगे। योग सत्र के उपरांत मंत्री श्री चौधरी कलैक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पीएचसी मडराक और ताहरपुर गौशाला का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिला न्यायाधीश प्रातः 6:30 बजे नवीन गेस्ट हाउस, जिला जज आवास पर योग अभ्यास करेंगे। जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
✒️ *बाजार पर लौटा निवेशकों का भरोसा; सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी 25000 के पार*
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार गुलजार रहा। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के बीच वित्तीय, दूरसंचार और प्रौद्योगिकी शेयरों में सौदेबाजी से पिछले तीन सत्रों की गिरावट के बाद घरेलू बाजार में हरियाली आई। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1046.30 उछलकर 82,408.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,132.62 अंक बढ़कर 82,494.49 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 319.15 अंक बढ़कर 25,112.40 अंक पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 86.59 पर बंद हुआ।
✒️ *वृंदावन में हड़कंप: प्रेमानंद महाराज की AI से तस्वीर बनाकर की वायरल, शिष्य ने दी तहरीर, संत समाज में आक्रोश*
प्रेमानंद महाराज की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वृंदावन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में प्रेमानंद महाराज के शिष्य गौतम चिलाना ने वृंदावन थाने में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।वृंदावन थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि गौतम चिलाना की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि यह तस्वीर किसने बनाई और इसे किसने वायरल किया।
✒️ *एक और 'सोनम': देवर संग नैन हुए चार, बने संबंध, पत्नी ने प्रेमी से करा दी पति की हत्या, दोनों ऐसे दबोचे*
अलीगढ़ के गंगीरी स्थित ग्राम नगला हिमाचल में 30 वर्षीय ऋषि पुत्र दंगल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में थाना गंगीरी पर मृतक के भाई राहुल कुमार तहरीर दी और 19 जून को प्रेमी देवर नीरेश व मृतक की पत्नी ललिता यादव के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। पति ड्राइवर था। दिल्ली, बम्बई, कलकत्ता गाड़ी लेकर जाते थे और कई-कई दिनों बाद घर लौटकर आते थे। बुआ के घर आना-जाना हुआ और उनके अविवाहित लड़के से नैन चार हो गए। पति की गैर मौजूदगी में दोनों की मुलाकात अवैध संबंधों तक बढ़ गई। पत्नी ने प्रेमी देवर को पूरी तरह पाने के लिए पति को रास्ते से हटाने की बात कही। मौका मिला और प्रेमी देवर ने गोली मारकर पति को रास्ते से हटा दिया। गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पत्नी और प्रेमी देवर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
✒️ *रामघाट-कल्याण मार्ग को एनएच-93 में शामिल कराने की पहल शुरू, केंद्रीय मंत्री से मिले पूर्व मंत्री*
रामघाट-कल्याण मार्ग को नेशनल हाइवे-93 (आगरा-अलीगढ़) में शामिल कराने के लिए पूर्व मंत्री राजवीर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने रामघाट-कल्याण मार्ग के चौड़ीकरण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया। इसके अलावा अतरौली व जिले की कुछ सड़कों व परियोजनाओं के निर्माण के प्रस्ताव दिए।पूर्व मंत्री ने बताया कि रामघाट-कल्याण मार्ग पर यातायात काफी बढ़ गया है। जिससे आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। सरकार ने इसको फोरलेन बनाने का बजट जारी कर दिया है। बरौठा नहर, काली नदी, नीम नदी पर पुलों का भी निर्माण होगा। प्रथम चरण में क्वार्सी चौराहे से अवंतीबाई चौराहा अतरौली तक, द्वितीय चरण में मोहम्मदपुर बढ़ेरा तक और तृतीय चरण में बुलंदशहर की सीमा से रामघाट तक इसका निर्माण होगा।
✒️ *रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से 105 पीड़ित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता*
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अंतर्गत 105 प्रकरणों को आर्थिक सहायता हेतु स्वीकृति दी गई। बैठक में कुल 182 मामलों पर विचार हुआ, जिनमें से 80 को मेडिकल रिपोर्ट के अभाव में अस्वीकृत किया गया। तीन एसिड अटैक पीड़िताओं को भी तत्काल सहायता देने का निर्णय लिया गया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक पीड़िता को त्वरित न्याय व सम्मानपूर्वक सहायता देना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि स्वीकृत मामलों में जल्द ही धनराशि पीड़िताओं के खातों में भेजी जाएगी। बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील, महिला चिकित्सक डॉ. रजनी गुप्ता एवं डॉ. समन जुबैरी सहित अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।
✒️ *दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए समयसारिणी जारी, 7 जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया*
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समयसारिणी समाज कल्याण विभाग ने जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जबकि 7 जुलाई से मास्टर डाटा लॉकिंग शुरू होगी। संस्थान स्तर पर सत्यापन 11 जुलाई से 10 जनवरी 2026, जनपद स्तर पर 23 जनवरी से 8 मार्च 2026 और भुगतान 12 से 16 मार्च 2026 के बीच किया जाएगा। विभाग ने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि समयबद्ध, पारदर्शी और सटीक जानकारी के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि पात्र छात्रों को समय से लाभ मिल सके।
✒️ *रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी का GRP ने किया खुलासा, सीसीटीवी से आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से बच्ची चोरी की घटना का GRP और RPF ने तत्परता से खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बच्ची को उस समय चुरा लिया गया जब उसकी मां और चाचा प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे। मां की चीख-पुकार सुनकर पुलिस सतर्क हुई और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में सामने आया कि आरोपी बिरजी मांझी बच्ची को स्टेशन से उठाकर ले गया था। GRP और RPF की चार टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इटावा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा सीओ GRP उदय प्रताप सिंह ने स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।
✒️ *तीन साल से सूखे पड़े वाटर एटीएम, हर माह उगल रहे बिजली के बिल, 2.88 लाख का दिया झटका*
अलीगढ़ शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे 8 वाटर एटीएम पिछले तीन वर्ष से खराब पड़े हैं। लेकिन इनका बिजली का बिल हर माह आ रहा है। तीन वर्षों में वाटर एटीएम से पानी की बूंद नहीं टपकी है लेकिन 2.88 लाख रुपये बिजली का बिल निगम पर बकाया हो गया है। ऐसे में सवाल यह है कि सफेद हाथी बने इन वाटर एटीएम को नगर निगम कब तक ढोएगा।वाटर एटीएम के लिए 3 किलोवाट का कनेक्शन लेकर मीटर लगाए गए थे। एलएमवी-4 श्रेणी में यह कनेक्शन दिए गए थे। इसमें सार्वजनिक और निजी संस्थानों को बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है। इसमें न्यूनतम बिलिंग 1 हजार रुपये की है। अर्थात वाटर एटीएम चले या न चले 1 हजार रुपये का बिल तो देना ही है। इस तरह आठ एटीएम का मासिक बिल 8 हजार रुपये है। पिछले 36 महीने से वाटर एटीएम बंद पड़े हैं। इस तरह 2.88 लाख रुपये का बिल अब तक विभाग नगर निगम को दे चुका है।
✒️ *एएमयू में हेल्थ सिस्टम रिसर्च रिपोर्ट जारी, ग्रामीण स्वास्थ्य जवाबदेही पर केंद्रित अध्ययन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने डॉ. नफीस फैजी द्वारा तैयार हेल्थ पॉलिसी एंड सिस्टम्स रिसर्च रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में ग्रामीण अलीगढ़ की स्वास्थ्य प्रणाली की जवाबदेही और प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख बातें शामिल हैं। यह शोध एचएसटीपी इंडिया फेलोशिप के तहत हुआ।
✒️ *एएमयू स्कॉलर जीशान देश के शीर्ष 40 पीएमआरएफ शोधकर्ताओं में शामिल*
एएमयू के पीएमआरएफ स्कॉलर मोहम्मद जीशान को सीओ2 फिक्सेशन और अपशिष्ट जल शोधन पर उनके नवाचारपूर्ण शोध के लिए देश के शीर्ष 40 पीएमआरएफ स्कॉलर्स में स्थान मिला है। उनका शोध कार्य डॉ. एम. शाहिद के मार्गदर्शन में हो रहा है। अब तक उनके 13 शोध लेख अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं और भारत सरकार ने उन्हें उच्चस्तरीय संवाद के लिए आमंत्रित किया है।
✒️ *एएमयू के ताहा बिन तस्नीम को शेवनिंग स्कॉलरशिप, करेंगे कैंब्रिज विश्वविद्यालय में एलएलएम*
एएमयू विधि संकाय के छात्र ताहा बिन तस्नीम को प्रतिष्ठित शेवनिंग स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। अब वे कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ लॉज (LLM) का अध्ययन करेंगे। उन्हें एलएसई, एसओएएस, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग और मेलबर्न यूनिवर्सिटी से भी ऑफर मिले थे। शेवनिंग स्कॉलरशिप विश्व की सबसे प्रतिस्पर्धात्मक छात्रवृत्तियों में से एक है।
✒️ *एएमयू शिक्षक ने ग्लासगो में डिजिटल ह्यूमैनिटीज सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोध पत्र*
एएमयू अंग्रेजी विभाग के एस. अनस अहमद ने ग्लासगो विश्वविद्यालय, यूके में डिजिटल ह्यूमैनिटीज यूके-आयरलैंड सम्मेलन 2025 में शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनका शोध भारत-ब्रिटेन के बीच अभिलेखीय पहुंच को डिजिटल सहयोग से सुधारने पर केंद्रित रहा। 15+ देशों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
👉
*अलीगढ़ की ताजा ख़बरें निशुल्क पढ़ने के लिए हमारे , भेजें एवं सूचना प्रकाशित कराने हेतु उक्त मेल आईडी atnews9457901100@gmail.com या हमारे व्हाट्सप्प नंबर 9411437871 पर भेजें*
👉 *पुष्पलोक अपार्टमेंट, सुदामापुरी बिजलीघर के पीछे विष्णुपुरी,रामघाट रोड अली
No comments:
Post a Comment