उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 812621651
उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 8126216516*
🛑 उत्तरकाशी, 29 जुलाई 2025
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र की अध्यक्षता में आपदा से क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुनर्निर्माण एवं आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत राज्य आपदा मोचन निधि, आपदा न्यूनीकरण, नॉन एसडीआरएफ से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों के परिरक्षण हेतु गठित मूल्यांकन समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई ।
बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों के पुनर्निर्माण और भविष्य में ऐसी आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए आपदा न्यूनीकरण से संबंधित विभिन्न विभागों और हितधारकों से प्राप्त प्रस्तावों पर समीक्षा की गई। समिति ने प्रत्येक प्रस्ताव की व्यवहार्यता, तकनीकी विशिष्टता, लागत-प्रभावशीलता और कार्यान्वयन की समय-सीमा पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में विशेष रूप से उन परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जो न केवल क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की बहाली सुनिश्चित हेतु बल्कि आपदा-रोधी निर्माण तकनीकों और स्थायी समाधानों को भी प्राथमिकता देती हैं।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रस्तुत प्रस्तावों में उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करें तथा पुनर्निर्माण कार्य तेजी से और प्रभावी ढंग से पूरे किए जाएं, ताकि प्रभावित आबादी को जल्द से जल्द राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त भविष्य में आपदा के प्रभावों को कम करने के लिए दीर्घकालिक और स्थायी रणनीतियों पर कार्य करने के निर्देश दिये।
मूल्यांकन समिति द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों को जल्द ही अंतिम अनुमोदन के लिए उच्चतर स्तर को प्रस्तुत करने को कहा तथा यह पहल राज्य में आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और आपदा प्रभावित समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता विकास प्राधिकरण विनीत रस्तोगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी सचिन सिंघल, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी मुनेंद्र राजपूत, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा अनेक अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।🛑
🛑
*जनपद के पत्रकार बंधुओं के सादर सूचनार्थ*
सभी पत्रकार बंधुओं को सूचित करना है कि जिला सूचना कार्यालय में सूचना निदेशालय से सूचना निदर्शिनी एवं सूचना डायरी आई हुई है, जिनका वितरण अधिकांश पत्रकार बंधुओं को किया जा चुका है। फिर भी ऐसे पत्रकार बंधु जिनको सूचना निदर्शिनी एवं सूचना डायरी प्राप्त नहीं हो पाई है उनसे विनम्र निवेदन है कृपया जिला सूचना कार्यालय से निदर्शिनी एवं डायरी प्राप्त कर लें।
*जिला सूचना अधिकारी*
*उत्तरकाशी*
*District Disaster Management Authority Uttarkashi*
🛑🛑 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 में जनपद के 06 विकास खण्डों के शैडो एरिया मे वैकल्पिक संचार व्यवस्था हेतु सैटेलाइट फोन(GSPS), सेक्टर मजिस्ट्रेट/ पीठासीन अधिकारियों को वितरण करने के साथ-साथ संचालित करने संबंधित जानकारी भी आपदा प्रबन्धन द्वारा दी गई थी।
🛑🛑 सैटेलाइट फोन का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उपयोग करने के उपरांत सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा इससे संबंधित फीडबैक देते हुए।
*With regards sir --DDMA Uttarkashi**महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*नाग पंचमी प्रोग्राम की ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर सहयोगी टीम के साथ=8126216516*
*नाग पंचमी प्रोग्राम की ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर
थलन बाड़ागड़ी में नाग पंचमी प्रोग्राम पर ग्राउंड जीरो की कवरेज
*नाग पंचमी प्रोग्राम की ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GSNGA 24 EXPRESS पर सहयोगी टीम के साथ=8126216516*
No comments:
Post a Comment