*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 17, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516


*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516

 /उत्तरकाशी 17 सितम्बर, 2025 ( सूचना)

  जनपद में रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही उत्साहपूर्वक सेवा पखवाड़ा का आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। सेवा पखवाड़े के अंर्तगत स्वच्छता अभियान,बहुउद्देश्यीय शिविर औऱ स्वास्थ्य पखवाड़ा जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण,विभिन जांचे,निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। तथा जरूरतमंद लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र,आय एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। जनपद में सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। बुधवार को भटवाड़ी,डुंडा,चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला और मोरी में भी सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधे प्रसारण पूरे जनपद में देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश से स्वस्थ नारी सशक़्त परिवार अभियान सहित अनेक योजनाओं का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व जनपद में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

डुंडा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अपने सम्बोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है। और समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास है। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं,नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गांव को मॉडल बनाने एवं ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए काम करने पर जोर दिया। विधायक ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे। विधायक ने कृषि,पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से भी किसानों औऱ पशुपालकों को अपनी आर्थिकी मजबूत करने पर भी बल दिया। तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 

 *सेवा पखवाड़ा में लाभान्वित लाभार्थियों का विवरण।* 

 बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयुर्वेद ने 120 एवं होम्योपैथिक विभाग ने 107 लोगों को परीक्षण कर जरूरत मंद को आवश्यक औषधि वितरित की। स्वास्थ्य विभाग ने 26 लोगों की हीमोग्लोबिन और टीबी की भी जांच की और निःशुल्क दवाई वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 26 जाति प्रमाण पत्र एवं 24 स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किए। जलागम 41 लोगों को एवं वन विभाग ने 30,उद्योग विभाग ने 40 और कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा 81 बागवानों एवं किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोना देवी निवासी ईड तथा आनंद सिंह निवासी दिखथौल, लुदर लाल निवासी अस्तल, रत्नमणि निवासी ओल्या को छड़ी और कान की मशीन वितरित की गई।

*आपदा प्रभावित परिवारों को साढ़े छह-छह हजार के अहेतुक धनराशि के चेक वितरित किए।* 

जिसमें भागेंद्र पाल,बच्ची,निवासी पैणी भवान,मनोहर निवासी गवाणा, संजू प्रकाश,भजना देवी अस्तल, गोपालराम देवली, जमनू दडमाली, आनंदमणी पुजारगांव, रुक्मचंद निवासी गेवला, रोशनलाल,राजकुमार,नरेश लाल निवासी जसपुर भवान, परमानन्द निवासी गेवला भवान, इंद्रा देवी निवासी डांग, अजवीर सिंह निवासी डांग, शंकरमणि,लखमा देवी,रमयंती देवी निवासी मंजगांव शामिल है। 

 *शादी अनुदान के चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थी।* 

रामदेई निवासी बौन,महावीर सिंह पटारा, सुनील कुमार निवासी अस्तल को 50-50हजार के चेक पुत्री की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत दिए गए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रियंका देवी निवासी वीरपुर, परमेश्वरी देवी डुंडा को रू 20-20 हजार के चेक वितरित किए गए।  

    इस अवसर पर  ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट,हीरालाल शाह,भाजपा नेता हेमराज निजोन,सुरेश भंडारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष डुंडा देशराज बिष्ट,मनोज चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।







उत्तरकाशी, 17 सितम्बर 2025 (सूचना)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में विशेष पूजा-अर्चना की गई। गंगोत्री धाम में श्री पांच मंदिर समिति एवं रावल परिवार द्वारा मां गंगे का अभिषेक कर प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर देश की अखंडता,समृद्धि एवं विकास के लिए मां गंगा से विशेष प्रार्थना की गई। यमुनोत्री धाम में भी मां यमुना के समक्ष प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु, स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन की कामना की गई तथा देश की निरंतर प्रगति एवं जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा गया। 






सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तराखण्ड/उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के तत्वाधान में दिनांक 17.09.2025 को विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास देहरादून में हथकरघा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान राज्य के सभी जनपदों के हथकरघा/बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
जनपद उत्तरकाशी के श्रीमती जानकी देवी, ग्राम वीरपुर डुण्डा तथा श्रीमती भागीरथी देवी ग्राम वीरपुर, डुण्डा, को हथकरघा बुनकर के रूप में उनके द्वारा परम्परागत शिल्प में किये गये विशेष कार्यों हेतु वर्ष 2023-24 के लिए एवं श्री महिमानन्द तिवारी ग्राम पौन्टी, बडकोट को मूर्तिकला/काष्ठकला के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्याें के लिए वर्ष 2024-25 के  *‘‘उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरूस्कार’’* से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मृति चिन्ह/प्रशस्तिक पत्र एवं पुरस्कार धनराशि रू0 1.00 लाख के चैक भेंट स्वरूप प्रदान किये गये। 
साथ ही इस अवसर पर जनपद के श्री शिवराम (हथकरघा बुनकर) ग्राम वीरपुर डुण्डा तथा श्री देवराम विश्वकर्मा (कष्ठकला) ग्राम अगोड़ा, भटवाड़ी को वर्ष 2022-23 एवं श्री महेंद्र पाल सिंह (हथकरघा बुनकर) डुण्डा और श्रीमती राधा (हथकरघा बुनकर) ग्राम वीरपुर, डुण्डा को वर्ष 2023-24 एवं श्री मदन लाल बगोड़ी (कष्ठकला), चिन्यालीसौड़, को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्तरीय पुरूस्कारों सें सम्मानित किया गया।







स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी 
17 सितंबर 2025

> *“प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर"* 


> *"स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य का उपहार : भटवाड़ी में वृहद स्वास्थ्य शिविर।"* 

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जाने वाले *"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान"* कार्यक्रम  का शुभारम्भ आज जिला चिकित्सालय से किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल उत्तरकाशी के रक्तकोष अनुभाग में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 161 दानीदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 72 महिलाएँ और 89 पुरुष शामिल रहे। आज के अवसर पर 5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, शेष पंजीकृत दानीदाताओं ने आगामी दिनों में रक्तदान करने का संकल्प लिया।
रक्तदान शिविर के आयोजन को जनता की भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण बताया गया। प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने कहा कि रक्तदान, महादान है क्योंकि यह किसी की जान बचाने का सर्वोत्तम साधन है।
इसी कड़ी में ब्लॉक भटवाड़ी में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर ममता पंवार ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी, श्रृषी कंडवाल सलाहकार सिचाई विभाग उत्तराखंड सरकार एवं  अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाँच एवं दवाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य, मातृ-शिशु देखभाल, नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा तथा सामान्य रोगों से संबंधित सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ब्लॉक भटवाड़ी में कुल 762 ओपीडी हुई जिनमें से  610 उच्च रक्तचाप, 433 शुगर, 34 सर्वाइकल स्क्रीनिंग, 43 ब्रेस्ट कैंसर, 150 ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग, 36 किशोर स्वास्थ्य काउंसलिंग, 06 ए एन सी जांच, 15 आयुष्मान कार्ड, 28 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान पंजीकरण किया गया एवं 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।

इसी क्रम में अन्य ब्लॉकों में भी बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए, जिनमें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक डुंडा में माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया इसी प्रकार अन्य ब्लॉक में भी अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बहुउद्देशीय शिविरों का शुभारंभ किया गया। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सहभागिता कर उपस्थित जनता को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। शिविर में आए लोगों को जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक आस्था रावत नेत्र रोग, पंकज सिंह अस्थि रोग , मोहित लवानिया ई एन टी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वेद प्रकाश द्वारा मनोचिकित्सक की सेवाएं प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री जन्म दिवस पर जिला चिकित्सालय कार्यक्रमों पर खास  खबरें देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516

 *विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री यमुनोत्री धाम में PM मोदी के जन्म दिवस पर खास पूजा अर्चना की गई देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*






*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शस्त्र, औजार व मशीनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से लिया आशीर्वाद*




यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र देवता भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के शुभ अवसर पर आज 17 सितम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी व समस्त कोतवाली/ थाना पर भगवान विश्वकर्मा के पूजा- पाठ के साथ शस्त्र, औजार व मशीनों की साफ-सफाई व विधिवत मन्त्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर *पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, यातायात निरीक्षक श्री संजय रौथाण* सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों तथा सभी थाना, कोतवाली पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।
*इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।*






*पुलिस जवानों ने रक्तदान कर दिया “रक्तदान महादान” का संदेश*

स्वच्छता ही सेवा/ सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.09.2025 को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में आयोजित रक्तदान शिविर में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी में नियुक्त जवान विनोद गुसाईं, जोधवीर व बलवीर सिंह द्वारा रक्तदान किया गया। 





*उत्तरकाशी पुलिस ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का दिया संदेश*

जनपद उत्तरकाशी में 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किये जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाडे के अंतर्गत आज 17.09.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। जैविक व अजैविक कूड़े को एकत्रित कर डिस्पोजल कर *स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया।



*सेवा पखवाडाः- बहुउद्देशीय शिविर में उत्तरकाशी पुलिस ने प्रदर्शनी लगाकर आमजन को किया जागरुक*

जनपद में *सेवा पखवाडा* थीम के अंतर्गत दिनांक 17.09.2025 से दिनांक 02.09.2025 तक आयोजित स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज 17 सितम्बर 2025 को जिला प्रशासन के तत्वधान में *विभिन्न ब्लॉक मुख्यालय (मोरी, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड, डुंडा,भटवाडी) मे आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों* में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी* के निर्देशन में  उत्तरकाशी पुलिस द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आमजनमानस को *साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक  करते हुये डायल 112,साइबर हेल्पलाईन 1930 एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबर्स* की जानकारी देकर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया साथ ही सभी को नये आपराधिक कानूनों/नकल विरोधी कानून आदि की जानकारियां देते हुए जनजागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये। 







*देखिए देश प्रदेश की कुछ अन्य खबरें GANGA 24 EXPRESS पर (DIGITAL WEB NEWS CHANNE)Lपर=8126216516*

 खबर महानगर मुंबई से*

Breaking News Alert:*
A pan shop owner was detained this evening after Social Activist Dr. Binu Varghese reported the illegal sale of banned gutkha products, baang goli, and imported cigarettes being openly sold outside Jayesh Restaurant and Bar, located at Ramchandra Nagar, ESIS Hospital Road, Wagle Estate, Thane. The report was shared with Sr.PI Shivaji Gaware Wagle Estate Police Stn, who immediately dispatched a detection team that took the person into custody. More details are awaited.🙏🏼🐯






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here