भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516**उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*विदाई-समारोह।*
आज 30 सितम्बर 2025 को *आरक्षी श्री धीर सिंह जी के पुलिस विभाग में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी,* विदाई समारोह में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा धीर सिंह जी को शॉल, प्रशस्ति पत्र, उपहार भेंट कर सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी, पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं की सराहना करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गयी। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी उन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी।
धीर सिंह जी जनपद देहरादून के निवासी है, वर्ष 2012 से वह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, वर्तमान समय मे पुलिस लाईन उत्तरकाशी में नियुक्त थे। पूर्व मे वर्ष 1985 से 2011 के दौरान वह भारतीय सेना में भी अपनी सेवायें दे चुके हैं। विदाई समारोह में उनके द्वारा अपने सेवा अनुभव साझा करते हुये पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से मिले सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विदाई समारोह के दौरान *प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार, धीर सिंह जी के परिवारजन एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।*
*पुरोला पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा 30 नाली क्षेत्र में उगी भांग को किया गया नष्ट*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के अंतर्गत आज 30 सितम्बर 2025 को *थानाध्यक्ष पुरोला, श्री मोहन सिंह कठैत* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस* टीम द्वारा *राजस्व विभाग* के साथ संयुक्त रुप थाना पुरोला क्षेत्रान्तर्गत डिंगाडी, सर बड़ियार, पोंटी छनिका, गोल खिमोत्रा नाम तोक में करीब 30 नाली(0.6 हेक्टेयर) क्षेत्र पर उगी भांग को नष्ट किया गया। ग्रमीणों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति सजग किया गया।
#
WATCH | Dehradun | DGP Uttarakhand Deepam Seth says, "In Uttarkashi, on 19th September, information was received about the disappearance of Rajeev Pratap Singh since the night of 18 September. As soon as the information was received, Uttarkashi Police launched a search operation to trace him. Some clues were obtained from CCTV footage of Uttarkashi market and surrounding areas, where he was last seen. Following these clues, the search process continued. NDRF and SDRF teams also joined this search operation... On the 20th Sept, the vehicle that was last seen being driven by Rajeev Pratap Singh in the CCTV footage was found in a damaged condition in the Bhagirathi River... Following suspicions of kidnapping raised by his family, an FIR was registered, and the investigation continued. On the 28th, a body was recovered by the NDRF, SDRF, and local police teams, which was later identified as Rajeev Pratap Singh. A postmortem has been conducted, and the report has been received by the police. For further investigation, a team has been formed under the leadership of Deputy SP Uttarkashi. This team will thoroughly review all the evidence collected so far... The team will include all aspects in its investigation and will submit its report promptly."
https://x.com/ani/status/1973011136929730687?s=48
पत्रकार राजीव प्रताप मौत की जांच रिपोर्ट की जानकारी देती SP
उत्तरकाशी पत्रकार राजीव प्रताप मौत की जांच रिपोर्ट पर बोलते DGP उत्तराखंड
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑 उत्तरकाशी,30 सितंबर 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति से प्राप्त सूचनानुसार, जनपद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेट मिलेट मिशन योजना 2025 अन्तर्गत खरीफ सत्र 2025-26 में उत्तराखण्ड राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि० द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मण्डुआ झंगोरा व अन्य उत्पाद का कय कर उनको उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान कराया जा रहा है।
संघ द्वारा जनपद में मण्डुआ व झंगोरा व अन्य उत्पाद के 13 कय केन्द्र खोले गये हैं। जिसमें वि०खण्ड भटवाड़ी में एमपैक्स सौरा, एमपैक्स नेताला, एवं वि०खण्ड डुण्डा में एमपैक्स मातली, बड़ेथ, गेंवला, तथा वि०खण्ड चिन्यालीसौड़ में एमपैक्स चिन्याली, जिब्या, व दिचली पटटी कृषक उत्पादन संगठन सहकारी समिति लि० चिन्यालीसौड, तथा वि०खण्ड नौगांव में एमपैक्स गंगटाडी, नंगाणगांव, तियां, तथा वि०खण्ड पुरोला में एमपैक्स देवदुंग, एवं वि०खण्ड मोरी में एमपैक्स जखोल जनपद में कुल 13 कय केन्द्रों के माध्यम से मण्डुआ व झंगोरा व अन्य स्थानीय उत्पाद की खरीद 1 अक्तूबर 2025 से प्रारम्भ की जायेगी।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।🛑
🛑उत्तरकाशी 30 सितम्बर 2025
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के तत्वाधान में मंगलवार को शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र द्वारा जनपद मुख्यालय से 20 एनसीसी कैडेट्स और अन्य भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति में यात्रा का फ्लैग ऑफ किया।
शहीद सम्मान यात्रा में पाइनियर शहीद रायचन्द असवाल ग्राम बगासू विकासखण्ड नौगांव एवं विकासखण्ड चिन्यालीसौड ग्राम कुमराड़ा के राईफल मैन शहीद शैलेन्द्र सिहं कठैत, सेना मेडल के घर आंगन की मिटटी एकत्र की जायेगी।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर राणा, रिटायर्ड मेजर आरएस जमनाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने कहा कि, "हमारे शहीदों का बलिदान अमूल्य है। यह मिट्टी केवल मिट्टी नहीं है, बल्कि हमारे शौर्य और राष्ट्रप्रेम की प्रतीक है। प्रशासन शहीदों के परिजनों के सम्मान और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
30 सितंबर 2025
> *" आज जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 2633 लोगों की स्वास्थ्य जांच ।"*
> *" 17 सितंबर से आतिथि तक जनपद में 39349 लोगों की स्वास्थ्य जांच ।"*
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आज भी नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
आज जनपद में 91 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जिनमें 2633 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। आज स्वास्थ्य शिविरों में 1275 लोगों की उच्च रक्तचाप, 920 लोगों की मधुमेह, 283 लोगों की ब्रेस्ट कैंसर, 608 लोगों की ओरल कैंसर, 442 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 102 महिलाओं की ए एन सी जांच तथा 57 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया वहीं 192 लोगों की टी बी स्क्रीनिंग की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पखवाड़े की शुरुआत से आतिथि तक जनपद में 39349 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है साथ ही उन्होंने कहा कि कल जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सभी नागरिकों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें व रक्तदान हेतु स्वेच्छा से अपना पंजीकरण कराएं ताकि जरूरत पड़ने पर किसी मरीज को सुगमता से रक्त मुहैया कराया जा सके।
*स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम*
दिनांक: 01 अक्टूबर, 2025
उत्तरकाशी।
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज उत्तरकाशी में वृहद स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन,जिला गंगा समिति ,नगर पालिका, विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों ने द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के दौरान गंगा किनारे स्थित केदार घाट से तिलोथ पुल तक सफाई अभियान चलाया गया। प्रतिभागियों ने कचरा संग्रह, प्लास्टिक अपशिष्ट हटाने और गंदगी निस्तारण में सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ दिलाकर सभी नागरिकों से अपील कि वे गंगा नदी, गंगा घाटों, अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएँ रखने में सहयोग करें।
*भारत के संविधान प्रस्तावना में जोड़े गये 3 शब्द और इसमें पंथनिरपेक्ष शब्द के जानिए 3 अर्थ महेश बहुगुणा (संविधान कथा वक्ता) के साथ=8126216516*
*देखिए "जनहुंकार" एपिसोड में पैतृक संपत्ति कानून की विस्तृत जानकारी AND सुप्रीम कोर्ट की LEGAL UPDATES LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
No comments:
Post a Comment