*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 10, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑🛑 चिन्यालीसौड़,उत्तरकाशी, 10 नवंबर 2025

    क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक में क्षेत्र के विकास के साथ ही जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मध्य सौहार्दपूर्ण माहौल में रचनात्मक चर्चा हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत-प्रतिनिधियों कों समस्याओं के साथ ही अच्छे कार्यों का भी उल्लेख करने का आग्रह किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सदन में उठाऐ गए मामलों पर मौके पर जाकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में दर्जाधारी राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य तथा मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो ने भी भाग लिया।

सदन में सदस्यों द्वारा विद्युत लाइनों के झूलते तार और जीर्ण हो चुके पोल की समस्याओं पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को निर्देश दिए कि जहां पर समस्या आ रही है वहां सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतों में ग्रामपंचायत खलासी , मथोली, बनाड़ी, बनचौरा में प्राथमिक विद्यालयों के भवन , शौचालय, दीवार मरम्मत जैसी शिकायतें प्राप्त हुई , जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिये।
इस बीच दीवारीखोल में निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर सदन में मुद्दा गर्माया । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सदन द्वारा प्रताव पारित करने के बाद जांच किए जाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान गोरून द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य एक वर्ष से बंद होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए तथा सदन के सदस्यों को जिन पंचायतों में आंगनवाड़ी भवन नहीं है वह खुली बैठक में भूमि उपलब्ध कराकर भवन के प्रस्ताव रखने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की एक शिकायत पर जोगततल्ला में 108 एम्बुलेंस सेवा को पुनः बहाल करने , भवानीपुर में एएनएम सेंटर बनाए जाने से अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली द्वारा ग्राम ज्येष्ठवाडी में जल जीवन मिशन में दूषित जल की शिकायत की और अन्य सदस्यों ने भी जल जीवन मिशन से संबंधित शिकायते उठाई जिस पर विधायक और दर्जाधारी राज्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों को गांव में जाकर निरीक्षण करने को कहा।

बैठक में शिक्षा,जल संस्थान/पेयजल निगम, महिला बाल विकास,स्वास्थ्य, लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग, विद्युत, पंचायतीराज विभाग, कृषि, उद्यान, उद्योग, ग्राम्य विकास, खेल, पर्यटन, समाज कल्याण, पशुपालन, युवा कल्याण, स्वजल, खाद्य आपूर्ति, आदि विभागों की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने सदन में व्यवस्थित रूप से रचनात्मक चर्चा होने और उन पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत ने सदस्यों के द्वारा बैठक में किए गए रचनात्मक विचार-विमर्श के लिए आभार व्यक्त करते हुए अधिकारियों से सदन के प्रस्तावों पर तत्परता से सकारात्मक कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा की।    
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सुमित्रा असवाल, कनिष्ठ प्रमुख भानु प्रिया थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, शिवराज बिष्ट, सरिता वर्धन, ग्राम प्रधानो और क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा,पीडी अजय सिंह, सीएओ एस.एस वर्मा, सीएचओ रजनीश कुमार, सीवीओ एचएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला,अभियंता पेयजल निगम मधुकांत नौटियाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यशोदा बिष्ट, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, डीएसओ आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।



🛑🛑











*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *


कोतवाली व यातायात पुलिस की टीम ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, 32 के किये चालान।*

सडक दुर्घटनाओं  पर प्रभावी अंकुश हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में कल 9 नम्वबर 2025 को *एसएचओ कोतवाली व उपनिरीक्षक यातायात* के नेतृत्व में  *कोतवाली उत्तरकाशी एवं यातायात पुलिस* की टीम द्वारा उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के आस-पास वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये ओवर स्पीड, बाईक स्टंटिग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले *32 लोगों के खिलाफ एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालानी कर्रवाई* की गयी, जिसमे *5 वाहन सीज* किये गये हैं, *रु0 9 हजार का संयोजन शुल्क* वसूला गया। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सडक सुरक्षा की महत्ता बताते हुये सभी को यातयात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।


*दिल्ली घटना के बाद पुलिस अलर्ट।*

दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार धमाके के मध्यनजर *पुलिस मुख्यालय* से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जनपद के समस्त बॉर्डर, बैरियर पॉइंट्स, होटल-ढाबा, बस-स्टेशन व अन्य संदिग्ध/संवेदनशील स्थान पर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान व गश्त निरंतर जारी है। उत्तरकाशी पुलिस के सभी अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, SHO/ SO क्षेत्र में चैकिंग अभियान में जुटे हैं, जनपद के पुलिस नाकों व सभी एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है, SP उत्तरकाशी मोहदया द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रही हैं। पुलिस चैकिंग्स, गश्त के साथ-साथ अभिसूचना तंत्र को भी एक्टिव किया गया है।

आमजन से अपील है कि सतर्क रहें, अफ़वाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 112 पर सूचना दें।








*District Disaster Management Authority (DDMA)Uttarkashi.* 

🟢🟢 जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तरकाशी के तत्वावधान में *जनपद की 36 न्याय पंचायतों* में एक दिवसीय आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में *आपदा प्रबंधन, वन विभाग, एस.डी.आर.एफ., अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग और जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीमें* प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने में शामिल हैं।

🟢🟢 यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी टीम  के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

🟢🟢 जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक *10 नवम्बर 2025* को *न्याय पंचायत गेवला भण्डारस्यूं (160 प्रतिभागी), विकास खंड डुंडा* एवं *न्याय पंचायत नन्दगांव (101 प्रतिभागी), विकास खंड नौगांव* में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक प्रदान किया गया।

🟢🟢 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन, जनप्रतिनिधि,विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारीगणों को *संयुक्त टीमों द्वारा* भूकंप से पहले, दौरान और बाद में बरती जाने वाली सावधानियों, बाढ़ एवं भूस्खलन से निपटने के उपाय, आपदा के समय खोज एवं बचाव उपकरणों के प्रयोग, *तात्कालिक स्ट्रेचर निर्माण विधि* , *सैटेलाइट फोन के प्रयोग* और संचालन की विधि, *घरेलू एवं वनाग्नि की रोकथाम* के तरीके, भूकंप रोधी भवन निर्माण तकनीक, *प्राथमिक उपचार* (फर्स्ट एड) एवं सी.पी.आर. के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों को इन सभी विषयों पर *व्यवहारिक (प्रायोगिक) प्रशिक्षण* भी दिया गया।

🟢🟢 कार्यक्रम के दौरान आपदा से जुड़ी *जन-जागरूकता पंपलेट्स प्रतिभागियों व स्थानीय लोगों* को वितरित की गईं, ताकि वे अधिक जानकारी प्राप्त कर सजग रह सकें।
साथ ही, प्रतिभागियों को *भूदेव ऐप मोबाइल पर डाउनलोड* करने तथा उनके उपयोग की जानकारी भी दी गई।
 *With regards sir -- Master trainer, DDMA Uttarkashi*







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here