*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 12, 2025

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑🛑 उत्तरकाशी, 11 नवंबर 2025

मंगलवार को सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के सभागार में 'जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति' (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।



बैठक के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनके समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मा. सांसद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और सार्वजनिक शिकायत निवारण पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे। 
मां. सांसद द्वारा पीएमजीसवाई के सड़क निर्माण एवं विद्यालयों में शिक्षकों की कार्यप्रणाली और कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
बीएसएनएल की सेवा उपलब्धता के लिए गति लाने हेतु निर्देशित किया तथा सड़को की समस्याओं पर कहा कि गुणवत्ता के साथ जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद में बीपीएल और अंतोदय राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया गया है। सत्यापन आधार कार्ड अथवा बायोमैट्रिक के माध्यम से किया जाएगा साथ ही राशन की दुकानों पर उक्त कार्ड धारकों की केवाईसी भी किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत अपात्र बीपीएल कार्ड धारकों के कार्ड स्थाई रूप से निरस्त किए जाएंगे ताकि वास्तविक पात्र पाए जाने वाले जनमानस के कार्ड बनाकर सुविधाएं पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आदर्श ग्राम योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम पोषण योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

बैठक के समापन मां. सांसद ने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अगली समीक्षा बैठक से पहले सभी महत्वपूर्ण लंबित कार्यों को पूरा कर लिया जाए और प्रगति रिपोर्ट तैयार रखी जाए। 

ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को कहा कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का समय सीमा के भीतर पालन किया जाए और ज़िले के विकास कार्यों को नई गति प्रदान करने में सहायता करे।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं को पूरी तत्परता से संचालित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,दर्जधारी राज्य मंत्री जगत सिंह चौहान,रामसुंदर नौटियाल,प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, ममता पंवार,रणवीर सिंह महंत , नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल,मनोज कोहली, नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पीडी अजय सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।










नौगांव/उत्तरकाशी,12 नवम्बर (सूचना)-* नौगांव बीडीसी बैठक में नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क,पेयजल,बिजली,मनरेगा जैसे ज्वलंत समस्याओं को सदन में उठाया। बुधवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार भी उपस्थित रहे।बैठक में पीएमजीएसवाई,लोक निर्माण,ग्राम्य विकास,समाज कल्याण,शिक्षा,खाद्य,बिजली,पानी,सिंचाई और कृषि,उद्यान विभागों के कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों ने ब्रीडकुल के तहत नगांण गांव कुर्सिल सड़क मार्ग की घटिया गुणवत्ता का मुद्दा उठाया। इस पर ईई ने पेंटिंग,पेचवर्क और नाली सफाई के कार्यों की प्रगति की जानकारी दी और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा गातु-मोला पाला सड़क निर्माण में परिसंपत्तियों के नुकसान का आंकलन करने की मांग की। साथ ही नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास खंड नौगांव के कांडी सड़क मार्ग की तर्ज पर अन्य सड़कों के निर्माण की भी अपील की। जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएमजीएसवाई के ईई द्वारा समस्याओं के समाधान में देरी और जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने के आरोपों के बाद प्रमुख ने पीएमजीएसवाई के ईई के स्थानांतरण और कार्यों की जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया। वन विभाग की समीक्षा में एसडीओ साधुलाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि फ्रीग्रांट का छपान कर लिया गया है और 60 पीडी स्वीकृत कराई गई है। यमुनोत्री विधायक ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेड़ों को पहले स्थानीय हकदारों को देने की बात कही। उसके बाद ही वन निगम को देने की अनुमति दी जानी चाहिए। पेयजल निगम की समीक्षा के दौरान दखियाटगांव,तटाउ और गोडर पट्टी में जल जीवन मिशन के अधूरे निर्माण कार्यों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराजगी जताई गई। साथ ही इडग और डांडा पेयजल योजनाओं को लेकर भी शिकायतें की गईं। देवराणा पम्पिंग योजना के लंबित कार्य को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। विभाग ने अगले वर्ष तक योजना पूर्ण करने का आश्वासन दिया। 

सदन में सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने विशेष रूप से एपल मिशन और कीवी मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने एंटी नेट,ड्रिप सिंचाई प्रणाली,वर्मी कम्पोस्ट इकाई, दवाइयाँ, उन्नत बीज और पॉलीहाउस निर्माण जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए क्षेत्र में बागवानी को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। वहीं कृषि विभाग की ओर से भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि विकास खंड नौगांव के सभी गांवों में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु खेतों की घेरबाड़ (फेंसिंग) की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत सिंचाई संबंधी कार्य प्रगति पर हैं तथा गेहूं, मसूर आदि बीजों का वितरण शीघ्र ही किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

      बैठक में प्रमुख ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके सहयोग से विकास की गति में और वृद्धि होगी।प्रमुख ने सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि सदन में सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इससे पूर्व सदन में यमुनाघाटी को जिला बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस दौरान बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

    जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बीडीसी में जो भी ज्वलंत समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उजागर की गई है,उनका यथा समय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण में आ रही अड़चनों को शीघ्र सुलझाने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।  

    बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सीमा चौहान, कनिष्ठ उप प्रमुख कुलदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य बीना चौहान,सीडीओ जय भारत सिंह,एसडीएम बृजेश तिवारी,पीडी अजय सिंह,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह,डीएसओ आशीष कुमार,एसडीओ साधुलाल पयाल, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यशोदा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी 
दिनांक: 12 नवंबर 2025

> *"विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी में नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान"* 

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर "सांस" कार्यक्रम के तहत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत की अध्यक्षता में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलवीर राणा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दानिश जमाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, जिला सूचना, शिक्षा एवं संचार समन्वयक अनिल बिष्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकत्रियां व आम जनमानस मौजूद रहे।
 इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और रोकथाम के संबंध में जनसाधारण को जागरूक करना है।कार्यक्रम के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दानिश जमाल  द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस  को निमोनिया के शुरुआती लक्षणों, जोखिम कारकों, समय पर पहचान करने और उचित उपचार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, शिशुओं को संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु स्वच्छता, पोषण और समय पर टीकाकरण की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत ने कहा कि समय पर पहचान और उपचार के माध्यम से नवजात शिशुओं में निमोनिया से मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व निमोनिया दिवस के अवसर आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में बताया कि यह कैंपेन 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज ब्लॉक स्तर की समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों में विश्व निमोनिया दिवस का आयोजन कर, आम जनमानस को वृहद स्तर पर जागरूक किया जा रहा है साथ ही कैंपेन के दौरान ए एन एम, आशा कार्यकत्रियों एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निमोनिया रोग के प्रति जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में सहकारिता विभाग एवं उत्तरकाशी  जिला सहकारी बैंक द्वारा  रामलीला मैदान उत्तरकाशी  में सात  दिवसीय सहकारिता मेले (दिनाँक 13 नवंबर से 19 नवंबर तक) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।🙏🛑

डॉ० धन सिंह रावत, मां० मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा , सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा,  उत्तराखंड सरकार,  गुरुवार 13 नवंबर 2025 को जनपद भ्रमण पर रहेंगे।
प्राप्त सूचनानुसार मां० मंत्री अपराह्न 12:30 बजे जनपद मुख्यालय में आयोजित सहकारिता मेले में प्रतिभाग करेंगे एवं अपराह्न 3 बजे जनपद मुख्यालय से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
🛑 उत्तरकाशी, 11 नवंबर 2025

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के अनुपालन में विकासखंड डुंडा के ब्रह्मखाल में दिनांक 14 एवं 15 नवंबर,2025 को आधार कार्ड संबंधित सुविधाओं हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से आम जनमानस आधार कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। संबंधित सेवाओं यथा नवीन आधार पंजीकरण, मोबाइल नंबर अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, नाम/पता अपडेट तथा 5 से 7 वर्ष  एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लिए आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
ईडीएम अनिल सिंह रावत ने बताया कि शिविर में आधार सुविधाओं का लाभ लेने हेतु आम जनमानस आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखे ताकि शिविर के दौरान लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

दस्तावेज-1 जन्म तिथि हेतु डिजिटल हस्ताक्षर युक्त जन्म प्रमाण पत्र मूल प्रति, 

2.पता अपडेट हेतु फोटो एवं डिजिटल हस्ताक्षर युक्त स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
मतदाता पहचान पत्र मूल प्रति, बिजली/पानी का बिल(नाम से) जो तीन माह से पुराना न हो, 
3. बच्चों के नए आधार हेतु जन्म प्रमाण पत्र मूल डिजिटल हस्ताक्षर युक्त एवं माता/पिता का आधार कार्ड

उक्त शिविर में अनिल सिंह रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं जिला कार्यालय आधार टीम के सदस्य उपलब्ध रहेंगे।
जिला सूचना अधिकारी 
उत्तरकाशी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मातृ शक्ति को मिला नया आत्मविश्वास और अवसर।

#NRLM 
#Uttarkashi
#uttarakhand

 


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *बडकोट में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 35 के किये सत्यापन*

आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, संदिग्धों की निगरानी एवं बाहरी प्रान्तों/राज्यों से आए व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाये जाने को लेकर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 11 नवंबर  2025 को *थाना बड़कोट पुलिस* की टीम द्वारा बड़कोट क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। बाहरी प्रान्तों से जनपद मे निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायदारों /मजदूरों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले *35 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जाँच हेतु भेजे गए, लम्बे समय से बिना सत्यापन के रह रहे 05 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।* 
इस दौरान पुलिस द्वारा सभी को अपने किरायेदारों/मजदूरों/घरेलू नौकरों के शत्–प्रतिशत पुलिस सत्यापन कराने की अपील की गई।





 *नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*मोरी पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी करते किया 1 युवक को गिरफ्तार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि एवं नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है, जनपद का चार्जभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को अवैध नशे के कारोबारियों पर कडी कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे,  नशे तथा मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु उत्तरकशी पुलिस लगातार सक्रिय हैं, *विगत 10 दिनों के अन्दर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 4 मामलों में करीब 5.5 लाख रु0 कीमत की 2.5 किग्रा से अधिक चरस बरामद की गयी है, जिसमे 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा* गया है। 

*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* टीम द्वारा गत मंगलवार की रात्रि को *पुरोला रोड़ तहसील तिराह के पास चैकिंग के दौरान चैनू लाल नाम के एक युवक को वाहन संख्या UK07FB-6126 (मो0सा0) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, वाहन से 273 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज कर दिया गया है।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/20/60* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। झ

*गिरफ्तार अभियुक्त-* चैनू लाल पुत्र सूनु लाल निवासी ग्राम धारा, जखोल थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।

*बरामद माल-* 273 ग्राम चरस (कीमत करीब 55,000 रु0)

*पुलिस टीम*
1-    श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी
2-    कानि0 नितेश बिजल्वांण
3-    कानि0 अरविन्द असवाल
4-    कानि0 गणेश राणा



 *धरासू पुलिस ने मात्र 5 घण्टे के अन्दर किया चोरी का अनावरण*

*चोरी की मोटर साईकिल तथा सामान के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार।*

थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा चोरी की घटना का 5 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर 1 अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीते रोज वादी श्री सुमन बडोनी, निवासी बडेथी चिन्यालीसौड द्वारा थाना धरासू पर तहरीर देते हुये बताया गया कि  10-11 नवंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भैरव देवता मन्दिर आदर्श कॉलोनी, हवाई पट्टी मार्ग चिन्यालीसौड़ में चोरी एंव तोडफोड, भैरव देवता मन्दिर धनपुर नागणी में कलश एंव विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त करने, नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लगाई गयी तिरंगा लाईट को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास तथा श्री विनोद सिंह मेहरा पुत्र शिव सिंह मेहरा नि0 धनपुर नागणी के घर से पल्सर मो0सा0( न0 UK07-BK-1468) को चोरी की गयी है। 
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना धरासू पर *अज्ञात के विरूद्व धारा 303 (2)/305/324(2)/331(4) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत* किया गया।
उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा पुलिस सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में तथा *प्रभारी निरीक्षक धरासू* की देखरेख में थाना धरासू पर एक टीम का गठन किया गया। उक्त *पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुये मात्र 5 घंटे के अंदर घटना का सफल अनारण किया गया तथा चोरा की घटना में संलिप्त प्रकाश नाम के एक व्यक्ति को कल 11 नवंबर 2025 का सांय को चिन्यालीसौड, देवीसौड से आगे जोगत रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी हुयी मोटर साईकिल(पल्सर) के अतिरिक्त मन्दिर से चुराई गयी नगदी, चोरी की गयी नकदी से खरीदा सामान बरामद हुआ है।* बरामदगी के आधार पर *अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि* की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* प्रकाश सिंह चैहान पुत्र कमल सिंह चैहान नि0 गढवाल गाड थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष ।
*पुलिस टीमः-*
1-उ0नि0 तसलीम आरिफ
2-हे0का0  नीरज गुलेरिया
3-का0 अनिल चैहान
4-का0  राकेश सिंह


*बरामद सामानः-*
1-एक पल्सर मो0सा0(UK07-BK-1468) 
2-मन्दिर से चुराई गई नगदी 
3-चोरी के पैंसो से खरीदा हुआ



 *दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर*
*उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया सुरक्षा का भरोसा*

दिल्ली घटना के बाद पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा जनपद पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम सहित समस्त अन्तर्राजीय/अन्तर्जनपदीय सीमा बैरियर प्वाईंट्स  पर आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चैकिंग के साथ ही बस स्टेशन, होटल, धर्मशालाओं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी बढाई हुयी है। 
आज 12 नवम्बर 2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *उत्तरकाशी जिला मुख्यालय तथा यमुना वैली के बडकोट में फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया गया।* उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पुलिस कार्यालय में फ्लैग मार्च में सम्मलित पुलिस अधिकारी/कर्मियों को *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा ब्रीफ कर रवाना किया गया।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार जबकि बडकोट में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के नेतृत्व में पुलिस, फायर, पीएससी एवं होमगार्ड के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा देते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न देने, अपुष्ट एवं असत्य सूचनाओं को साझा/अग्रसारित करने से बचने के साथ संदिग्ध गतिविधि/ व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर देने तथा बाहरी प्रान्तों से आकर जनपद में निवासरत लोगों के पुलिस सत्यापन करवाने की अपील की गयी। 












*"देश विदेश की कुछ अन्य खास खबरें एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए ज्ञानवर्धक GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

 *Actor Govinda admitted to Juhu CritiCare Hospital after losing consciousness*

Veteran Bollywood actor and former MP Govinda has been admitted to CritiCare Hospital in suburban Juhu, his friend and legal advisor Lalit Bindal said on Tuesday night.
The 61-year-old actor was reportedly rushed to the hospital after he became unconscious at his residence.
*“Govinda ji was taken to CritiCare Hospital after he suddenly fell unconscious. He is currently under observation,”*

*Political News Alert:-*
बाला साहेब ठाकरे द्वारा 1966 में स्थापित की गई पार्टी शिवसेना (जो 2022 में विभाजित हो गई थी) के नाम और उसके धनुष-बाण चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी.

 *महाराष्ट्र: ATS ने टीचर इब्राहिम के घर मारी रेड, आतंकी गतिविधियों से जुडे़ होने का शक.*

 Maharashtra Anti-Terrorism Squad recently conducted a raid in Thane linked to Delhi Red Fort Blast investigations after the arrest of a suspected terrorist in Pune. Acting on leads from interrogations ATS targeted the home of a teacher suspected of terrorist involvement and seized electronic evidence for further analysis.

⚛️  🔯   ✡️  🕉️  ✡️   🔯  ⚛️

*British Scholar Professor of Sanskrit at Oxford University, England, Sir Monier Monier-Williams*
 ( Born : 12 November 1819 – Died : 11 April 1899 )

*ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में संस्कृत के ब्रिटिश विद्वान प्रोफ़ेसर सर मोनियर मोनियर-विलियम्स*
( जन्म : 12 नवंबर 1819 - निधन :  11 अप्रैल 1899 )
 सर मोनियर मोनियर-विलियम्स एक ब्रिटिश विद्वान थे जो इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में संस्कृत के दूसरे बोडेन प्रोफ़ेसर थे । 
  सर मोनियर मोनियर-विलियम्स ने एशियाई भाषाओं, विशेष रूप से संस्कृत, फ़ारसी और हिंदुस्तानी का अध्ययन, दस्तावेज़ीकरण और अध्यापन किया था।
  सर मोनियर मोनियर-विलियम्स ने संस्कृत पर कई प्रसिद्ध रचनायें लिखीं, जैसे कि संस्कृत-अंग्रेजी और अंग्रेजी-संस्कृत शब्दकोश तथा उन्होंने संस्कृत की समृद्धि और महत्व पर भी प्रकाश डाला। 
      *ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर*
सर मोनियर-विलियम्स 1860 ( १८६० ) में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में संस्कृत के दूसरे बोडेन प्रोफेसर बने। यह पद जोसेफ बोडेन की वसीयत के बाद बनाया गया था जिसका उद्देश्य भारत में ईसाई धर्म का प्रचार करना था।
                 *भाषाविद् और विद्वान*
सर मोनियर मोनियर-विलियम्स ने न केवल संस्कृत, बल्कि फ़ारसी और हिंदुस्तानी भाषाओं पर भी काम किया था। उन्होंने एशियाई भाषाओं के अध्ययन, दस्तावेज़ीकरण और शिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
      *सर मोनियर मोनियर-विलियम्स की रचनायें*:
   सर मोनियर मोनियर-विलियम्स के सबसे प्रसिद्ध कार्यों में से एक प्रमुख "मोनियर-विलियम्स संस्कृत-अंग्रेजी शब्दकोश" है। उन्होंने संस्कृत व्याकरण और अन्य भाषाओं पर भी काम किया।
                     *संस्कृत का महत्व* 
मोनियर-विलियम्स ने संस्कृत की बहुमुखी समृद्धि और वैज्ञानिक शब्दावली को पहचाना और इस भाषा के गहन अध्ययन के महत्व पर जोर दिया।
                    *संस्थान की स्थापना*
सर मोनियर मोनियर-विलियम्स के प्रयासों के कारण ही 1884 (१८८४) में ऑक्सफोर्ड में भारतीय संस्थान की स्थापना हुई, जो भारत की शिक्षा और साहित्य को समर्पित था।

     Remembering prolific British Scholar Sir Monier Monier-Williams aka Sir MONIER WILLIAMS or on his Birth Anniversary today. 
   Sir Monier Monier-Williams was the 2nd Boden Professor of Sanskrit at Oxford University, England. He studied, documented and taught Asian languages, especially Sanskrit, Persian and Hindustani.
   Monier Williams was born in Bombay, the son of Colonel Monier Williams, surveyor-general in the Bombay presidency. His surname was "Williams" until 1887, when he added his given name to his surname to create the hyphenated "Monier-Williams". In 1822, he was sent to England to be educated at private schools at Hove, Chelsea and Finchley. He was educated at King's College School, Balliol College, Oxford (1838–40), the East India Company College (1840–41) and University College, Oxford (1841–44). He took a fourth-class honours degree in Literae Humaniores in 1844.
  Monier Williams taught Asian languages at the East India Company College from 1844 until 1858 when company rule in India ended after the 1857 rebellion. He came to national prominence during the 1860 election campaign for the Boden Chair of Sanskrit at Oxford University, in which he stood against Max Müller.
   The vacancy followed the death of Horace Hayman Wilson in 1860. Wilson had started the university's collection of Sanskrit manuscripts upon taking the chair in 1831, and had indicated his preference that Williams should be his successor. The campaign was notoriously acrimonious. Müller was known for his liberal religious views and his philosophical speculations based on his reading of Vedic literature. Monier Williams was seen as a less brilliant scholar, but had a detailed practical knowledge of India itself, and of actual religious practices in modern Hinduism. Müller, in contrast, had never visited India.
   Both Monier & Müller had to emphasise their support for Christian evangelisation in India, since that was the basis on which the professorship had been funded by its founder. Monier Williams' dedication to Christianisation was not doubted, unlike Müller's. Monier Williams also stated that his aims were practical rather than speculative. "Englishmen are too practical to study a language very philosophically", he wrote.
   After his appointment to the professorship Williams declared from the outset that the conversion of India to the Christian religion should be one of the aims of orientalist scholarship. In his book Hinduism, published by SPCK in 1877, he predicted the demise of the Hindu religion and called for Christian evangelism to ward off the spread of Islam. According to Saurabh Dube this work is "widely credited to have introduced the term Hinduism into general English usage" while David N. Lorenzen cites the book along with India, and India Missions: Including Sketches of the Gigantic System of Hinduism, Both in Theory and Practice : Also Notices of Some of the Principal Agencies Employed in Conducting the Process of Indian Evangelization. 
   When Monier Williams founded the University's Indian Institute in 1883, it provided both an academic focus and also a training ground for the Indian Civil Service. Since the early 1870s Monier Williams planned this institution. His vision was the better acquaintance of England and India. On this account he supported academic research into Indian culture. Monier Williams travelled to India in 1875, 1876 and 1883 to finance his project by fundraising. He gained the support of Indian native princes. In 1883 the Prince of Wales laid the foundation stone; the building was inaugurated in 1896 by Lord George Hamilton. The Institute closed on Indian independence in 1947.
  In his writings on Hinduism Monier Williams argued that *the Advaita Vedanta system best represented the Vedic ideal and was the "highest way to salvation" in Hinduism. He considered the more popular traditions of karma and bhakti to be of lesser spiritual value. However, he argued that Hinduism is a complex "huge polygon or irregular multilateral figure" that was unified by Sanskrit literature.* He stated that "no description of Hinduism can be exhaustive which does not touch on almost every religious and philosophical idea that the world has ever known."
   Monier Williams compiled a Sanskrit–English dictionary, based on the earlier Petersburg Sanskrit Dictionary, which was published in 1872. A later revised edition was published in 1899 with collaboration by Ernst Leumann and Carl Cappeller (sv).
                         *Honours* 
He was knighted in 1876, and was made KCIE in 1887, when he adopted his given name of Monier as an additional surname. He was elected as a member of the American Philosophical Society in 1886.
   He also received the following academic honours: Honorary DCL, Oxford, 1875; LLD, Calcutta, 1876; Fellow of Balliol College, Oxford, 1880; Honorary PhD, Göttingen, 1880s; Vice-President, Royal Asiatic Society, 1890; Honorary Fellow of University College, Oxford, 1892.
     He married Julia Grantham in 1848. They had six sons and one daughter. In 1874 he bought and lived in Enfield House, Ventnor, on the Isle of Wight where he and his family lived until at least 1881. The 1881 census records the occupant was 61-year-old Professor Monier Monier-Williams; his wife, Julia; and two children, Montague (20) and Ella (22). He died, aged 79, in Cannes, France.
🙏  🌹   📘  ✍️  📘   🌹  🙏
⚛️  🔯   ✡️  🕉️  ✡️   🔯  ⚛️

    *Prof. Ms. Nida Jamil Khan, Department of Biosciences, Jamia Millia Islamia*
        ( 12 November  2025 )
     *Got  Research Grant for Triple-Negative Breast Cancer* 
      A prestigious research grant of approximately ₹53 lakhs.



🙏  🌹   📘  ✍️  📘   🌹  🙏


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here