उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*सहकारिता मेला 2025 का उत्तरकाशी में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516
*
🛑 उत्तरकाशी, 13 नवंबर 2025
*सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सबल : डॉ. धन सिंह रावत*
*सहकारिता मंत्री ने किया समितियों के स्टॉलों का निरीक्षण; सहकारी समितियों के डिजिटलाइजेशन को बताया आवश्यक*
*राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे सहकारी समितियों के उत्पाद: डॉ. धन सिंह रावत*
सहकारिता मंत्री श्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित सहकारिता मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। यह मेला सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंकों के द्वारा उत्तराखंड की सहकारिता समितियों को एक साझा मंच प्रदान करने, उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
मांo मंत्री डॉ. रावत ने मेले में लगे 30 से अधिक स्टॉलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, जैविक कृषि उपज, और दुग्ध सहकारिता समितियों के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।
उन्होंने पहाड़ी उत्पादों के लिए विशेष ब्रांडिंग की सराहना की और अधिकारियों को इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने के लिए कारगर योजनाएँ बनाने के निर्देश दिये।
अपने संबोधन में, सहकारिता मंत्री ने सहकारिता को गरीबों और वंचितों की आर्थिक सबल बताया। कहा कि सहकारिता आंदोलन एक मजबूत आधार है जो प्रत्येक गाँव और प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बना सकता है। सरकार सहकारिता क्षेत्र के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने युवाओं से रोजगार सृजन के लिए सहकारिता क्षेत्र से जुड़ने का आह्वान किया।
डॉ. रावत ने इस सफल और भव्य आयोजन के लिए सहकारिता विभाग और सभी प्रतिभागी समितियों को हार्दिक बधाई दी। कहा कि ऐसे मेले जागरूकता फैलाने और सहकारिता समितियों के उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सहकारिता आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दें और इन स्थानीय, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को खरीदकर ग्रामीण आजीविका को सशक्त करें।
अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित यह सहकारिता मेला 13 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है । सहकारिता मेले में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशालाये , विभिन्न प्रतियोगिताएं, मनोरंजन एवं झूले, फूड स्टॉल के अतरिक्त विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के स्टालों की भी व्यवस्था की गई है।
मांo मंत्री द्वारा दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को 2 से 5 लाख रुपए तक के 32.5 लाख के 10 चेक तथा पुजार गांव,फोल्ड और जाखोल में माइक्रो एटीएम खोने जाने के प्रमाणपत्र वितरित किए एवं जनपद में दीन दयाल योजनांतर्गत वित्तपोषित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 किसानों और 3 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा धारी काफनौल,संकरी और कोडधार में कॉपरेटिव बैंक की शाखाएं खोले जाने एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने हेतु 21 हजार से 1 लाख रुपए तक के बिना गारंटी के ऋण सुविधाओं की शुरुवात करने की भी घोषणा की।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण आजीविका में सहकारिता को अत्यंत महत्पूर्ण बताया एवं सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनाओं का लाभ की पहुंच जन जन तक पहुंचाए जाने का आवाहन किया।
*कीर्ति इंटर कॉलेज पहुंचकर स्वच्छता शपथ और वन्देमातरम के सामूहिक गान में किया प्रतिभाग*
रामलीला मैदान कार्यक्रम के बाद मांo मंत्री मुख्यालय स्थित कीर्ति इंटर कॉलेज पहुंचे जहां बच्चों को स्वदेशी शपथ दिलाई गई एवं बच्चों , शिक्षण एवं अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। इस दौरान मांo द्वारा मंत्री छात्रावास की मरम्मत एवं कंप्यूटर लैब के उच्चीकरण किए जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,दर्जधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल,जगत सिंह चौहान,ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, ममता पंवार, जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ,निवर्तमान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिo विक्रम सिंह रावत, सुभाष चंद्र रमोला,पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिo बलबीर सिंह चौहान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र राणा, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य,पुलिस अधीक्षक कमलेश , सीडीओ जय भारत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र,निदेशक राष्ट्रीय आवास सहकारी संघ विजय संतरी सहित विभिन्न गणमान्य एवं जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*उत्तरकाशी 13 नवम्बर (सूचना)-* भूकम्प से होने वाले संभावित नुकसान को कम करने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र देहरादून से जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूकम्प मॉक अभ्यास की टेबल टॉक बैठक हुई। बैठक में भूकम्प मॉक अभ्यास के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा जनपदों में प्रस्तावित भूकम्प मॉक अभ्यास की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
टेबल टॉक मॉक अभ्यास में भूकम्प के दौरान सभी हितधारकों की तैयारी,समन्वय एवं प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन और सुदृढ़ीकरण करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही जनजागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित निकासी के अभ्यासों को सुनिश्चित करने,संचार प्रणालियों के परीक्षण एवं सुधार तथा समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। जनपद उत्तरकाशी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने बताया कि भूकम्प मॉक अभ्यास की प्रस्तावित तिथि 15 नवम्बर को जनपद में सात स्थानों को चिन्हित किया गया है,जहां मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। जिसमें आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारी,एनजीओ आदि मॉक अभ्यास में भाग लेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह,अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा,उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई, इंस्पेक्टर संचार सचिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अपील पर उत्तरकाशी जिले के युवा अपने स्तर पर आपदा प्रबंधन हेतु कर रहे हैं अभ्यास।
#DisasterManagement
#Uttarkashi
#Uttarakhand
🟢🟢 जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम – *न्याय पंचायत जिव्या ( वि०ख० चिन्यालीसौड़) एवं गडोली ( वि०ख० नौगांव)।*
🟢🟢 *जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तरकाशी के तत्वावधान* में जनपद की *36 न्याय पंचायतों* में *एक दिवसीय आपदा संबंधी* जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
🟢🟢 इन कार्यक्रमों में आपदा प्रबंधन विभाग, वन विभाग, एस.डी.आर.एफ., अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला विकास प्राधिकरण की *संयुक्त टीमें प्रशिक्षण संचालन में सहभागिता* कर रही हैं।
🟢🟢 कार्यक्रमों का नेतृत्व *आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर* मस्तान भण्डारी एवं *क्यूआरटी टीम / आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर* दलबीर सिंह राणा द्वारा किया जा रहा है।
🟢🟢 *दिनांक 13 नवम्बर 2025* को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम।
🟢🟢 *न्याय पंचायत जिव्या (187 प्रतिभागी)* , विकास खंड चिन्यालीसौड़ तथा *न्याय पंचायत गडोली (132 प्रतिभागी)* , विकास खंड नौगांव
में सफलतापूर्वक आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
🟢🟢 कार्यक्रम के दौरान उपस्थित *आमजन, जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के कार्मिकों* को संयुक्त टीमों द्वारा निम्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई—
✅ भूकंप से पहले, दौरान और बाद में बरती जाने वाली सावधानियाँ।
✅ बाढ़ एवं भूस्खलन से निपटने के उपाय।
✅ आपदा के समय खोज एवं बचाव उपकरणों का प्रयोग।
✅ तात्कालिक स्ट्रेचर निर्माण विधि।
✅ सैटेलाइट फोन का प्रयोग एवं संचालन प्रक्रिया।
✅ घरेलू एवं वनाग्नि की रोकथाम के उपाय।
✅ भूकंप-रोधी भवन निर्माण तकनीक।
✅ प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं CPR की विधि।
🟢🟢 प्रतिभागियों को उपरोक्त सभी विषयों पर *व्यवहारिक (प्रायोगिक) प्रशिक्षण* भी प्रदान किया गया। साथ ही, *आपदा से संबंधित जन-जागरूकता पंपलेट्स* स्थानीय नागरिकों एवं प्रतिभागियों को वितरित किए गए तथा उन्हें *“भूदेव ऐप”* मोबाइल पर डाउनलोड कर इसके उपयोग की जानकारी दी गई।
🟢🟢 इस प्रकार, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा स्थानीय समुदायों में *आपदा के प्रति सजगता एवं तत्परता विकसित* करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
*With regards sir --Master trainer DDMA Uttarkashi*
🟢🟢 *भूकम्प मॉक अभ्यास की तैयारी को लेकर टेबल टॉक बैठक।*
🟢 राज्य आपदा परिचालन केंद्र, देहरादून से गुरुवार(दिनांक 13.11.2025) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ भूकम्प मॉक अभ्यास की टेबल टॉक बैठक आयोजित की गई।
🟢 बैठक में भूकम्प मॉक अभ्यास के उद्देश्यों, तैयारियों और कार्यान्वयन की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
🟢🟢 *बैठक के प्रमुख बिंदु:-*
✅ भूकम्प के दौरान सभी हितधारकों (जैसे प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एनजीओ आदि) की तैयारी, समन्वय क्षमता और प्रतिक्रिया तंत्र का मूल्यांकन किया जाएगा।
✅ जनजागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित निकासी अभ्यास, संचार प्रणालियों के परीक्षण, और समन्वित कार्रवाई पर विशेष बल दिया गया।
🟢 यह अभ्यास राज्य में भूकम्प जैसी आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
🟢🟢 *जनपद उत्तरकाशी जिले की तैयारी:-*
🟢 *जिलाधिकारी महोदय प्रशान्त आर्य* ने बताया कि *15 नवम्बर 2025 को जनपद में सात स्थानों* पर भूकम्प मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। इसमें आईआरएस से जुड़े अधिकारी, एनजीओ, और अन्य विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
🟢 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी महोदया मुक्ता मिश्रा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी,
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दल गुसाई, इंस्पेक्टर संचार सचिन कुमार, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*देखिए "जनहुंकार" एपिसोड में सुप्रीम कोर्ट की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

























No comments:
Post a Comment